विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

ये हैं शानदार माइलेज देने वाली टॉप 5 बाइक

ये हैं शानदार माइलेज देने वाली टॉप 5 बाइक
Bajaj Platina
भारत एक ऐसा देश है जहां बाइक या कार खरीदने के पहले बजट और माइलेज का खास ध्यान रखा जाता है। लगातार बढ़ रही ट्रैफिक के कारण कई लोग बाइक से चलना पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग वैसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो बजट में तो हो ही, साथ ही साथ बाइक की माइलेज भी अच्छी हो। देश की कई टू-व्हीलर कंपनियों ने ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर बाज़ार में कई बाइक उतारी हैं। आइए, नज़र डालते हैं उन टॉप 5 बाइक पर जो सस्ती होने के साथ साथ शानदार माइलेज भी देती हैं।

1. Bajaj Platina
Bajaj Platina कंपनी की सफलतम बाइक में से एक है। इस बाइक को सबसे पहले 2006 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर आज तक इस बाइक ने एक खास सेगमेंट में अपनी जगह बनाई हुई है। Bajaj Platina में 102cc का इंजन लगा है जो 8.10 बीएचपी की ताकत और 8.6Nm का टॉर्क देता है। परफॉरमेंस और कंफर्ट के हिसाब से भी ये बाइक लोगों को काफी पसंद आती है।

माइलेज: 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 43,241 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

2. TVS Sport
 

इस लिस्ट में TVS Sport का भी नाम शामिल है। बाइक में 99.7cc का इंजन लगा है जो 7.38 बीएचपी की ताकत और 7.50Nm का टॉर्क देता है। TVS Sport में 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। अपनी शानदार माइलेज की वजह से ये बाइक ग्राहकों की पसंद बनी हुई है।


माइलेज: 95 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत:  36,880 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

3. Hero Passion Pro
Hero Splendor के बाद Hero Passion Pro कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। कम्यूटर बाइक सेगमेंट में Hero Passion Pro की अच्छी पकड़ है। Hero Passion Pro में 97cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 8.25 बीएचपी की ताकत और 8.04Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। Hero Passion Pro चार वेरिएंट में उपलब्ध है।

माइलेज: 84 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 47,850 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

4. Honda Dream Yuga

Honda Dream Yuga भी खासा पसंद की जा रही है। इस बाइक में 109.19cc, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 8.25 बीएचपी की ताकत और 8.63Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

माइलेज: 74 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 50,989 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

5. Hero Splendor Pro
Hero Splendor कंपनी की सबसे पुरानी बाइक है जिसको आज भी लोग खासा पंसद करते हैं। ये बाइक 1994 से भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है और एक सफल बाइक के तौर पर देखी जाती है। हालांकि अब तक इस बाइक के कई नए मॉडल बाज़ार में आ चुके है। Hero Splendor Pro में 97cc एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 7.4 बीएचपी की ताकत और 7.95Nm का टॉर्क देता है।

माइलेज: 70 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 45,850 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Best Fuel Efficient Bike, Bajaj Platina, Hero Splendor Pro, Hero Passion Pro, TVS Sport, Honda Dream Yuga, टॉप 5 बाइक, बेस्ट माइलेज वाली बाइक, हीरो स्पलेंडर, हीरो पैशन प्रो, बजाज प्लैटिना, होंडा ड्रीम युगा, मोटरसाइकिल, टॉप 10 बाइक 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com