इंडियन मोटरसाइकिल ने रोडमास्टर एलीट भारत में उतारी

कंपनी की इस बाइक रोडमास्टर एलीट की कीमत 43 लाख रुपये है और इसकी विशेषताओं में बाइक की टंकी पर लगा सोने का बिल्ला भी है. 

इंडियन मोटरसाइकिल ने रोडमास्टर एलीट भारत में उतारी

रोडमास्टर बाइक.

मुंबई:

अमेरिकी कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने अपनी प्रमुख बाइक रोडमास्टर का विशेष संस्करण भारत में पेश किया. कंपनी की इस बाइक रोडमास्टर एलीट की कीमत 43 लाख रुपये है और इसकी विशेषताओं में बाइक की टंकी पर लगा सोने का बिल्ला भी है. 

पोलेरिस इंडिया के प्रबंध निदेशक पंकज दुबे ने बताया ,‘ हमने रोडमास्टर का एलीट माडल आज पेश किया. यह सीमित संस्करण वाला मॉडल है. ’ 

इंडियन मोटरसाइकिल की पैतृक कंपनी पोलेरिस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी है. कंपनी को इस साल 60-70 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है. कंपनी ने रोडमास्टर एलीट को वैश्विक स्तर पर पिछले साल पेश किया था. 

उन्होंने कहा कि कंपनी की सात शहरों में डीलरशिप है. वह इस साल के आखिर तक जयपुर , देहरादून व कोच्चि में डीलरशिप शुरू करेगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com