Tata Safari Storme
इसी साल जून में Tata ने Safari Storme को छोटे-मोटे बदलाव के बाद बाज़ार में लॉन्च किया था। अब खबर है कि जल्द ही Safari Storme को पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा। बताया जा रहा है कि नई Safari Storme में 2.2-लीटर VariCOR 400 डीज़ल इंजन लगाया जाएगा।
नई Tata Safari Storme को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया जाएगा। नया इंजन पहले से 7 बीचपी ज्यादा की ताकत और 80Nm ज़्यादा टॉर्क देगा। नया इंजन 154.8 बीएचपी की ताकत और 400Nm का टॉर्क देगा।
नए गियरबॉक्स से हाईवे और सिटी ड्राइविंग पहले की तुलना में बेहतर हो जाएगी। हालांकि इंजन के अलावे Safari Storme में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। VariCOR 400 इंजन टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट Vx ट्रिम के साथ उपलब्ध होगा। ये वेरिएंट 4x2 और 4x4 ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि नई Safari Storme को दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स:
- इंजन: 2.2-लीटर VariCOR 400
- पावर: 154.8 बीएचपी
- टॉर्क: 400Nm
- ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल
- चेसिस: हाइड्रोफॉर्म्ड
- इंटीग्रेटेज इंफोटेनमेंट सिस्टम (Harman)
- जावा ब्लैक इंटीरियर
- टाटा सिग्नेचर मल्टी-फंक्शन स्टीरिंग व्हील
- अल्ट्रासोनिक रिवर्स पार्किंग सेंसर (डिस्प्ले के साथ)
- नया अपर और लोअर फ्रंट ग्रिल
- डुअल एयरकंडिशनिंग, रियर वेंट
- डुअल एयरबैग (ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर)
- ABS (एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम)
- EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्युशन)
नई Tata Safari Storme को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया जाएगा। नया इंजन पहले से 7 बीचपी ज्यादा की ताकत और 80Nm ज़्यादा टॉर्क देगा। नया इंजन 154.8 बीएचपी की ताकत और 400Nm का टॉर्क देगा।
नए गियरबॉक्स से हाईवे और सिटी ड्राइविंग पहले की तुलना में बेहतर हो जाएगी। हालांकि इंजन के अलावे Safari Storme में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। VariCOR 400 इंजन टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट Vx ट्रिम के साथ उपलब्ध होगा। ये वेरिएंट 4x2 और 4x4 ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि नई Safari Storme को दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स:
- इंजन: 2.2-लीटर VariCOR 400
- पावर: 154.8 बीएचपी
- टॉर्क: 400Nm
- ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल
- चेसिस: हाइड्रोफॉर्म्ड
- इंटीग्रेटेज इंफोटेनमेंट सिस्टम (Harman)
- जावा ब्लैक इंटीरियर
- टाटा सिग्नेचर मल्टी-फंक्शन स्टीरिंग व्हील
- अल्ट्रासोनिक रिवर्स पार्किंग सेंसर (डिस्प्ले के साथ)
- नया अपर और लोअर फ्रंट ग्रिल
- डुअल एयरकंडिशनिंग, रियर वेंट
- डुअल एयरबैग (ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर)
- ABS (एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम)
- EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्युशन)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Tata Safari Storme, Tata Motors, Tata Safari Facelift, टाटा मोटर्स, टाटा सफारी स्टॉर्म, टाटा सफारी स्टॉर्म फेसलिफ्ट, टाटा सफारी स्टॉर्म की कीमत