विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2015

Tata Safari Storme का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत 13.52 लाख रुपये

Tata Safari Storme का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत 13.52 लाख रुपये
Tata Safari Storme
Tata अपनी मशहूर एसयूवी Safari Storme का नया वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट को VariCOR 400 नाम दिया गया है। दिल्ली में Tata Safari Storme के इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.52 लाख रुपये रखी गई है। ये वेरिएंट सिर्फ टॉप-एंड ट्रिम VX के साथ उपलब्ध होगा।

Tata Safari Storme के नए वेरिएंट में 2.2-लीटर VariCOR 400 डीज़ल इंजन, नया गियरबॉक्स और VariCOR का बैज लगाया गया है। इसके अलावा कंपनी ने गाड़ी में कोई बदलाव नहीं किया है। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इस गाड़ी का इंजन 154 बीएचपी की ताकत और 400Nm का टॉर्क देता है। ये मौजूदा मॉडल से 7 बीएचपी और 80Nm ज़्यादा है।
 

इस वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव और इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई जैसै फीचर्स भी मौजूद हैं। Safari Storme के बाकी वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आएंगे। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि गाड़ी के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस वेरिएंट में वो सारे फीचर्स मौजूद है जो मौजूदा VX ट्रिम में दिए गए हैं।

इस वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलाइट, Herman का इंफोटेनेमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल और हीटेड ORVM और डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशन:
इंजन: 2.2-लीटर VariCOR 400 डीज़ल इंजन
पावर: 154 बीएचपी
टॉर्क: 400Nm
गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल
0-100 किलोमीटर प्रति घंटा: 12.8 सेकेंड

फीचर्स:
प्रोजेक्टर हेडलैंप
16-इंच एलॉय व्हील
इंफोटेनमेंट सिस्टम (Harman)
डुअल एयरबैग
स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
ABS के साथ EBD
इंजन इंमोबिलाइज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tata Motors, Tata Safari Storme, Tata Safari Storme Variant, Tata Safari Storme Price, टाटा मोटर्स, टाटा सफारी स्टॉर्म, टाटा सफारी स्टॉर्म की कीमत, टाटा सफारी स्टॉर्म का नया वेरिएंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com