Tata GenX Nano
त्योहारों के मौके पर टाटा मोटर्स ने अपनी कारों के स्पेशल सेलिब्रेशन एडिशन बाज़ार में लॉन्च किए हैं। जिन कारों के सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किए गए हैं उनमें GenX Nano, Bolt, Safari Storm और Indigo शामिल है। इन कारों में एक स्पेशल सेलिब्रेशन किट लगाया गया है। इस लिस्ट में Tata Zest का एनिवर्सरी एडिशन भी शामिल है। कारों के इस रेंज की बिक्री 15 नवंबर तक होगी।
कंपनी ने Nano में जो फीचर्स जोड़े हैं उनमें सनरूफ, रिमोट कंट्रोल्ड हैच रिलीज, लेदर सीट कवर, बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर, सेलिब्रेशन एडिशन बॉडी ग्राफिक्स और सेलिब्रेशन एडिशन बैज शामिल है। ग्राहक ये सारे फीचर्स 24,999 रुपये खर्च करके ले सकते हैं।
Tata Bolt में भी कई बदलाव किए गए हैं। इनमें रूफ, बोनट और सी-पिलर पर ब्लैक टेक्सचर, स्कफ प्लेट, स्पोर्टी रियर बूट स्पवॉयलर, सेलिब्रेशन एडिशन बॉडी ग्राफिक्स और सेलिब्रेशन एडिशन बैज लगाया गया है। वहीं Tata Zest में नया एक्सटीरियर कलर और व्हील कवर के साथ पियानो ब्लैक ORVMs, रिमोट कंट्रोल्ड रियर विंड स्क्रीन कर्टेन, कंसोल माउंटेड बोतल होल्डर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
कंपनी ने Nano में जो फीचर्स जोड़े हैं उनमें सनरूफ, रिमोट कंट्रोल्ड हैच रिलीज, लेदर सीट कवर, बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर, सेलिब्रेशन एडिशन बॉडी ग्राफिक्स और सेलिब्रेशन एडिशन बैज शामिल है। ग्राहक ये सारे फीचर्स 24,999 रुपये खर्च करके ले सकते हैं।
Tata Bolt में भी कई बदलाव किए गए हैं। इनमें रूफ, बोनट और सी-पिलर पर ब्लैक टेक्सचर, स्कफ प्लेट, स्पोर्टी रियर बूट स्पवॉयलर, सेलिब्रेशन एडिशन बॉडी ग्राफिक्स और सेलिब्रेशन एडिशन बैज लगाया गया है। वहीं Tata Zest में नया एक्सटीरियर कलर और व्हील कवर के साथ पियानो ब्लैक ORVMs, रिमोट कंट्रोल्ड रियर विंड स्क्रीन कर्टेन, कंसोल माउंटेड बोतल होल्डर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Tata Motors, Tata Motors Celebration Edition, Tata GenX Nano, Tata Zest, Tata Bolt, Tata Safari Storme, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स की कार, टाटा मोटर्स सेलिब्रेशन एडिशन, टाटा नैनो, टाटा जेस्ट, टाटा बोल्ट, टाटा सफारी स्टॉर्म