यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में Mahindra और Hyundai को टक्कर देने के लिए Renault ने पूरी तैयारी कर ली है। एक रिपोर्ट का दावा है कि Renault जल्द ही भारत में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है। इन्हीं प्रोडक्ट में से एक 7-सीटर प्रीमियम SUV भी होगी जिसे कंपनी ने कोडनेम 'HHA' दिया है। Renault की ये कार Mahindra XUV500 और Honda की जल्द लॉन्च होने वाली कार BR-V जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
Renault की इस 7-सीटर SUV का डिजाइन कंपनी के मशहूर ग्लोबल क्रॉसओवर 'Capture' से मेल खाता है। Capture को न्यू-जेनेरेशन Clio के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी अब इसी प्लेटफॉर्म पर Duster और Lodgy को भी तैयार कर रही है। बताया जा रहा है कि इस कार को 2017 तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस कार को ब्राजील और रूस में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
इस 7 सीटर एसयूवी के अलावा Renault जल्द ही Duster फेसलिफ्ट लाने जा रही है जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा दो और यूटिलिटी व्हीकल जिसमें एक SUV और एक MPV शामिल है, उसे भी भारत में लाने की तैयारी कंपनी कर रही है।
फिलहाल यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में Mahindra का कब्ज़ा है। लेकिन इन गाड़ियों के आने के बाद निश्चित तौर पर भारतीय बाज़ार में Renault की उपस्थिति बढ़ेगी।
Renault की इस 7-सीटर SUV का डिजाइन कंपनी के मशहूर ग्लोबल क्रॉसओवर 'Capture' से मेल खाता है। Capture को न्यू-जेनेरेशन Clio के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी अब इसी प्लेटफॉर्म पर Duster और Lodgy को भी तैयार कर रही है। बताया जा रहा है कि इस कार को 2017 तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस कार को ब्राजील और रूस में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
इस 7 सीटर एसयूवी के अलावा Renault जल्द ही Duster फेसलिफ्ट लाने जा रही है जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा दो और यूटिलिटी व्हीकल जिसमें एक SUV और एक MPV शामिल है, उसे भी भारत में लाने की तैयारी कंपनी कर रही है।
फिलहाल यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में Mahindra का कब्ज़ा है। लेकिन इन गाड़ियों के आने के बाद निश्चित तौर पर भारतीय बाज़ार में Renault की उपस्थिति बढ़ेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Renault, Renault New SUV, Renault Captur, Renault Captur India, रेनो, रेनो इंडिया, रेनो की नई एसयूवी