जापान की ऑटो कंपनी Nissan भारत में अपनी अलग-अलग मॉडल्स की 12 हज़ार कारों को रिकॉल करेगी। कंपनी के मुताबिक इस लिस्ट में मिड-साइज्ड सेडान Sunny और छोटी कार Micra शामिल है। ये वो कारें होंगी, जिन्हें जून 2013 से लेकर मार्च 2015 के बीच तैयार किया गया था।
कंपनी के मुताबिक, इन कारों के इंजन स्विच और एयरबैग में शिकायत आई है, जिसके बाद इन कारों को रिकॉल करने का फैसला किया गया है। पूरे विश्व में रिकॉल किए जाने वाले Nissan कारों की संख्या 270,000 है।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इन कारों को Nissan के ऑथोराइज्ड रिटेलर के यहां रिपेयर किया जाएगा, जिसके लिए ग्राहकों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा, 'Nissan हमेशा से ही ग्राहकों की सुरक्षा, सर्विस के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए कंपनी जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने के प्रयास में लगी हुई है।'
पिछले महीने, Honda ने Accord, CR-V और Civic के 11,381 मॉडल को रिकॉल किया था, जिन्हें वर्ष 2003 और 2007 के बीच तैयार किया गया था। उन कारों में भी एयरबैग की समस्या थी।
कंपनी के मुताबिक, इन कारों के इंजन स्विच और एयरबैग में शिकायत आई है, जिसके बाद इन कारों को रिकॉल करने का फैसला किया गया है। पूरे विश्व में रिकॉल किए जाने वाले Nissan कारों की संख्या 270,000 है।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इन कारों को Nissan के ऑथोराइज्ड रिटेलर के यहां रिपेयर किया जाएगा, जिसके लिए ग्राहकों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा, 'Nissan हमेशा से ही ग्राहकों की सुरक्षा, सर्विस के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए कंपनी जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने के प्रयास में लगी हुई है।'
पिछले महीने, Honda ने Accord, CR-V और Civic के 11,381 मॉडल को रिकॉल किया था, जिन्हें वर्ष 2003 और 2007 के बीच तैयार किया गया था। उन कारों में भी एयरबैग की समस्या थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं