विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2015

Nissan ने लॉन्च किया अपनी हैचबैक Micra का नया ऑटोमेटिक वेरिएंट

Nissan ने लॉन्च किया अपनी हैचबैक Micra का नया ऑटोमेटिक वेरिएंट
नई दिल्‍ली: Nissan ने मंगलवार को Micra CVT का नया मॉडल लॉन्च किया। अब Micra के XL वेरिएंट में भी CVT की सुविधा उपलब्ध होगी। गाड़ी की कीमत 6.40 लाख रुपये रखी गई है।

Nissan ने इस नए वेरिएंट को XV वेरिएंट के ठीक नीचे रखा है। Nissan Micra को भारत में लॉन्च हुए 5 साल हो गए हैं इसलिए कंपनी ने इस कार के लिमिटेड-एडिशन को भी बाज़ार में उतारा है जिसे Micra X-Shift नाम दिया गया है। इस वेरिएंट की सिर्फ 750 गाड़ियां ही बेची जाएंगी।

Nissan Micra X-Shift को लॉन्च करते हुए Nissan इंडिया के प्रेसिडेंट ने बताया कि इन दिनों ऑटोमेटिक कारों के बाज़ार में 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है और इसी के मद्देनज़र Nissan ने भी इस अपने ग्राहकों के लिए ऐसी कारों का निर्माण कर रहा है।

Nissan Xtronic CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है जो 19.34 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। नई Micra में ASC (Adaptive Shift Control) दिया गया है जो तीन ड्राइविंग मोड (स्पोर्टी, नॉर्मल और इकोनॉमी) का सुविधा देता है। स्पोर्ट मोड में कार की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है।

जहां तक फीचर की बात करें तो नई Micra में वो सारे फीचर्स हैं जो XL वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इनके अलावा इस वेरिएंट में ABS, EBD (Electronic Brakeforce Distribution), Brake Assist (BA) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नए वेरिएंट में नया स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर आर्म रेस्ट भी लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com