विज्ञापन
This Article is From May 26, 2015

भारत में जल्द आ रही है फॉक्सवैगन की नई बीटल

भारत में जल्द आ रही है फॉक्सवैगन की नई बीटल
फॉक्सवैगन लगातार भारतीय बाजार में जगह बनाने की कोशिशों में लगी हुई है। ऐलान यह भी किया गया है कि अगले दो साल के अंदर कंपनी भारत में पांच नई गाड़ियां लॉन्च करेगी, जिनमें से एक नाम नई 'बीटल' का है।

दरअसल, बीटल को कुछ साल पहले भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन खराब कारोबार के बाद कंपनी ने भारत में इसकी बिक्री रोक दी थी। अब पिछली गलतियों से सीख लेकर और उसमें सुधार करने के बाद कंपनी इस कार को दोबारा भारतीय बाजार में लॉन्च करने का मन बना चुकी है।

बताया जा रहा है कि इस कार में फॉक्सवैगन ने 1.4 लिटर TSI इंजन लगाया है। उम्मीद है कि इस कार की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास होगी। फॉक्सवैगन की नई बीटल का बाजार में मुकाबला मर्सिडीज-बेंज, BMW और Mini से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com