2016 Toyota Innova
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के ठीक पहले Toyota ने नई Innova का टीज़र जारी कर दिया है। इस गाड़ी को दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान शोकेस किया जाना है। नई Toyota Innova को नवंबर 2015 में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। बताया जा रहा है इस साल के अंत तक ये कार भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दी जाएगी।
इस मशहूर MPV के सेकेंड जेनेरेशन को TNGA (Toyota New Global Architecture) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो वज़न में पिछले मॉडल से कम है। नई Innova की बाहरी लुक में गौर करें तो गाड़ी में नया फ्रंट ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लैंप और नया फॉग लैंप लगाया गया है। इसके अलावा स्पोर्टी व्हील आर्च और नया टेललैंप लगाया गया है।
गाड़ी की केबिन में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB, AUX-IN जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नई Toyota Innova 2 इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिमें एक 2.0-लीटर VVT-i पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.4-लीटर GD डीज़ल इंजन शामिल है। Innova का पेट्रोल इंजन 137 बीएचपी की ताकत और 183Nm का टॉर्क देता है वहीं इसका डीज़ल इंजन 147 बीएचपी की ताकत और 342Nm (मैनुअल) का टॉर्क देता है। वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यही डीज़ल इंजन 360Nm का टॉर्क देता है। गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा है।
आपको बता दें कि भारतीय बाज़ार में जो Toyota Innova का मौजूदा मॉडल सिर्फ डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक नई Toyota Innova मौजूदा मॉडल के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।
डीज़ल इंजन स्पेसिफिकेशन:
इंजन: 2.4-लीटर GD सीरीज़ डीज़ल
पावर: 147 बीएचपी
टॉर्क: 360Nm
माइलेज: 13.5 किलोमीटर प्रति लीटर
डायमेंशन:
लंबाई: 4735mm
चौड़ाई: 1830mm
ऊंचाई: 1795mm
व्हीलबेस: 2750mm
इस मशहूर MPV के सेकेंड जेनेरेशन को TNGA (Toyota New Global Architecture) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो वज़न में पिछले मॉडल से कम है। नई Innova की बाहरी लुक में गौर करें तो गाड़ी में नया फ्रंट ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लैंप और नया फॉग लैंप लगाया गया है। इसके अलावा स्पोर्टी व्हील आर्च और नया टेललैंप लगाया गया है।
गाड़ी की केबिन में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB, AUX-IN जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नई Toyota Innova 2 इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिमें एक 2.0-लीटर VVT-i पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.4-लीटर GD डीज़ल इंजन शामिल है। Innova का पेट्रोल इंजन 137 बीएचपी की ताकत और 183Nm का टॉर्क देता है वहीं इसका डीज़ल इंजन 147 बीएचपी की ताकत और 342Nm (मैनुअल) का टॉर्क देता है। वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यही डीज़ल इंजन 360Nm का टॉर्क देता है। गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा है।
आपको बता दें कि भारतीय बाज़ार में जो Toyota Innova का मौजूदा मॉडल सिर्फ डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक नई Toyota Innova मौजूदा मॉडल के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।
डीज़ल इंजन स्पेसिफिकेशन:
इंजन: 2.4-लीटर GD सीरीज़ डीज़ल
पावर: 147 बीएचपी
टॉर्क: 360Nm
माइलेज: 13.5 किलोमीटर प्रति लीटर
डायमेंशन:
लंबाई: 4735mm
चौड़ाई: 1830mm
ऊंचाई: 1795mm
व्हीलबेस: 2750mm
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Toyota Innonva 2016, Toyota Innova, Delhi Auto Expo 2016, टोयोटा इंडिया, टोयोटा इनोवा, टोयोटा इनोवा 2016, दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016