टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
जैसा कि हमने पहले भी आपको बताया था कि टोयोटा जल्द ही अपनी टॉप-सेलिंग एमपीवी इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट का बाज़ार में इंतज़ार था। गौरतलब है कि दिल्ली और एनसीआर में 2000 सीसी से ज्यादा इंजन कपैसिटी वाली कारों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट ने बैन लगाया है जिसकी वजह से कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। लेकिन, अब कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल वेरिएंट के आने के बाद कंपनी को थोड़ी राहत मिलेगी। आइए, जानते हैं टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें।
1. टोयोटा नई इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल को अगस्त 2016 में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल को कंपनी की डीलरशिप पर 1 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है।
2. दरअसल, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को कंपनी दिल्ली और एनसीआर की बिक्री के मद्देनज़र उतार रही है। क्योंकि, फिलहाल बाज़ार में उपलब्ध टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीज़ल में 2000 सीसी से ज्यादा का इंजन लगा है जिसपर फिलहाल रोक लगी हुई है।
3. दूसरी वजह ये है कि इन दिनों ग्राहकों का पेट्रोल गाड़ियों के प्रति रूझान बढ़ा है। ज्यादातर ग्राहक पेट्रोल गाड़ियां खरीदना चाह रहे हैं। कुछ महीने पहले लॉन्च हुई टाटा टियागो की 85 फीसदी बुकिंग पेट्रोल वेरिएंट को ही मिली है।
4. इस कार में 2.7-लीटर डुअल वीवीटी-आई पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 164 बीएचपी का पावर और 245Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।
5. इस नए 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन को टोयोटा के आए एंड डी सेंटर जापान द्वारा तैयार किया गया है। ये इंजन पहली बार भारत में पेश किया जा रहा है।
6. खबरों के मुताबिक ये 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 164 बीएचपी का पावर और 245Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। फिलहाल, कार के टॉप-एंड डीज़ल वेरिएंट में लगा 2.8-लीटर जीडी सीरीज़ इंजन 171 बीएचपी का पावर देता है। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट में लगा 2.4-लीटर जीडी सीरीज़ इंजन 145 बीएचपी का पावर देता है।
7. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार होगी।
8. कंपनी इस एमपीवी के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देती है। कार के मैनुअल वर्जन में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है वहीं, इसके ऑटोमेटिक ट्रिम में 6-स्पीड टॉर्क ऑटो गियरबॉक्स लगाया गया है।
9. पेट्रोल इंजन के अलावा इस वेरिएंट में कोई दूसरा बदलाव नहीं किया जाएगा। इस वेरिएंट में भी वही फीचर्स होंगे जो हम डीज़ल वेरिएंट में देखते हैं।
10. कंपनी ने अभी तक इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन, माना जा रहा है कि ये कार 14.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास होगी।
1. टोयोटा नई इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल को अगस्त 2016 में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल को कंपनी की डीलरशिप पर 1 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है।
2. दरअसल, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को कंपनी दिल्ली और एनसीआर की बिक्री के मद्देनज़र उतार रही है। क्योंकि, फिलहाल बाज़ार में उपलब्ध टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीज़ल में 2000 सीसी से ज्यादा का इंजन लगा है जिसपर फिलहाल रोक लगी हुई है।
3. दूसरी वजह ये है कि इन दिनों ग्राहकों का पेट्रोल गाड़ियों के प्रति रूझान बढ़ा है। ज्यादातर ग्राहक पेट्रोल गाड़ियां खरीदना चाह रहे हैं। कुछ महीने पहले लॉन्च हुई टाटा टियागो की 85 फीसदी बुकिंग पेट्रोल वेरिएंट को ही मिली है।
4. इस कार में 2.7-लीटर डुअल वीवीटी-आई पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 164 बीएचपी का पावर और 245Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।
5. इस नए 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन को टोयोटा के आए एंड डी सेंटर जापान द्वारा तैयार किया गया है। ये इंजन पहली बार भारत में पेश किया जा रहा है।
6. खबरों के मुताबिक ये 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 164 बीएचपी का पावर और 245Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। फिलहाल, कार के टॉप-एंड डीज़ल वेरिएंट में लगा 2.8-लीटर जीडी सीरीज़ इंजन 171 बीएचपी का पावर देता है। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट में लगा 2.4-लीटर जीडी सीरीज़ इंजन 145 बीएचपी का पावर देता है।
7. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार होगी।
8. कंपनी इस एमपीवी के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देती है। कार के मैनुअल वर्जन में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है वहीं, इसके ऑटोमेटिक ट्रिम में 6-स्पीड टॉर्क ऑटो गियरबॉक्स लगाया गया है।
9. पेट्रोल इंजन के अलावा इस वेरिएंट में कोई दूसरा बदलाव नहीं किया जाएगा। इस वेरिएंट में भी वही फीचर्स होंगे जो हम डीज़ल वेरिएंट में देखते हैं।
10. कंपनी ने अभी तक इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन, माना जा रहा है कि ये कार 14.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं