Skoda Superb
इस साल की शुरुआत में ही हमने नई Skoda Superb की पहली झलक देखी थी। अब ये कार भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि इसी महीने इस कार को लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है।
नई स्कोडा सुपर्ब को फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर Audi A3 और Skoda Octavia को भी तैयार किया गया है। नई कार में व्हीलबेस को 80mm बढ़ाया गया है, साथ ही ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट के पास एल्बो रूम में भी 39mm की बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी का रियर लेग रूम 157mm और बूट कैपेसिटी 625 लीटर का है।
अगर डिजाइन की बात करें तो, नई Skoda Superb में कई बदलाव किए गए हैं। गाड़ी के अंदर 3-स्पोक लेदर मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुअल ज़ोन एयर कंडिशनिंग, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग डोर मिरर, रियर पार्किंग सेंसर, ब्लूटूथ और Apple CarPlay जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। गाड़ी में एयरबैग, ABS और ESC जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ये सारे फीचर्स पिछले मॉडल में भी उपलब्ध थे।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में नई Skoda Superb 8 इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें 5 TSI पेट्रोल इंजन और 3 TDI डीज़ल इंजन शामिल है। भारत में लॉन्च होने वाली Skoda Superb में 1.8 TSI पेट्रोल और 2.0 TDI CR डीज़ल इंजन के साथ आएगी जिसे री-ट्यून किया गया है। बताया जा रहा है कि Skoda Superb मैनुअल और DSG गियरबॉक्स आप्शन के साथ उपलब्ध होगी।
नई स्कोडा सुपर्ब को फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर Audi A3 और Skoda Octavia को भी तैयार किया गया है। नई कार में व्हीलबेस को 80mm बढ़ाया गया है, साथ ही ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट के पास एल्बो रूम में भी 39mm की बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी का रियर लेग रूम 157mm और बूट कैपेसिटी 625 लीटर का है।
अगर डिजाइन की बात करें तो, नई Skoda Superb में कई बदलाव किए गए हैं। गाड़ी के अंदर 3-स्पोक लेदर मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुअल ज़ोन एयर कंडिशनिंग, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग डोर मिरर, रियर पार्किंग सेंसर, ब्लूटूथ और Apple CarPlay जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। गाड़ी में एयरबैग, ABS और ESC जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ये सारे फीचर्स पिछले मॉडल में भी उपलब्ध थे।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में नई Skoda Superb 8 इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें 5 TSI पेट्रोल इंजन और 3 TDI डीज़ल इंजन शामिल है। भारत में लॉन्च होने वाली Skoda Superb में 1.8 TSI पेट्रोल और 2.0 TDI CR डीज़ल इंजन के साथ आएगी जिसे री-ट्यून किया गया है। बताया जा रहा है कि Skoda Superb मैनुअल और DSG गियरबॉक्स आप्शन के साथ उपलब्ध होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं