विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

बाज़ार में आई नई Mercedes-Benz E-Class, कीमत 48.50 लाख रुपये

बाज़ार में आई नई Mercedes-Benz E-Class, कीमत 48.50 लाख रुपये
नई दिल्ली: E-Class की ग्लोबल सेल्स एनिवर्सरी मना रही Mercedes-Benz ने बुधवार को भारत में इस क्लास की नई कार भारत में लॉन्च कर दी।

जर्मन कार कंपनी Mercedes-Benz भारत में अब तक इस मॉडल के 30 हज़ार कार बेच चुकी है। अगर पूरे विश्व की बात करें तो करीब 13 मिलियन E-Class बेचे जा चुके हैं।

नई E-Class सेडान में 3 इंजन ऑप्शन उपलब्ध है जिसमें 2.2-लीटर डीज़ल (201 बीएचपी, 500Nm), 2.0-लीटर पेट्रोल (181 बीएचपी, 300Nm) और 3.0-लीटर डीज़ल (261 बीएचपी, 620Nm) शामिल है। नई कार में टेलिमैटिक्स मल्टीमीडिया सिस्टम, Garmin MAP PILOT नेविगेशन और रिवर्स कैमरा लगाया गया है।

नई Mercedes-Benz E-Class की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

E 200- 48.50 लाख रुपये
E 250 CDI- 50.70 लाख रुपये
E 350 CDI- 59.90 लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मर्सिडीज बेंज, मर्सिडीज ई क्लास, Mercedes-Benz, E-Class