नई दिल्ली:
भारतीय बाज़ार में अपनी जगह और मज़बूत करने के लिए Ford ने कई नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर लगी है। अगस्त के मध्य तक कंपनी Figo Aspire लॉन्च करने वाली है तो वहीं न्यू जेनेरेशन Endeavour को भी त्योहारों के दौरान लॉन्च कर दिया जाएगा।
नई Endeavour के कॉन्सेप्ट मॉडल 'Everest' पहली बार 2013 में सिडनी में शोकेस किया गया था। जिसके बाद इसकी झलक 2104 बैंकॉक मोटर शो के दौरान देखने को मिली। बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन मॉडल भी कॉन्सेप्ट से काफी मिलता जुलता है।
गाड़ी में नए ग्रिल, व्हील आर्च लगाया है जो इसके लुक को पहले से ज्यादा मस्क्युलर बनाता है। नई Endeavour में LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट और अल्युमीनियम स्कफ प्लेट भी लगाया गया है।
इस कार में नया टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) लगाया गया है जो एक प्री-एडजस्ट सेटिंग है, जिसकी मदद से ड्राइवर गाड़ी चलाने के दौरान रोड के हिसाब से बदल सकता है। इस प्री-एडस्ट सेटिंग में नॉर्मल, ग्रास/स्नो, सैंड और रॉक शामिल है। हर सेटिंग की मदद से ड्राइवर गाड़ी के ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन टॉर्क, फोर व्हील ड्राइव सिस्टम को एडजस्ट कर ड्राइविंग को और बेहतर बना सकता है।
इस नए मॉडल का केबिन फोर्ड के F-150 पिकअप ट्रक की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। F-150 की तरह ही इसमें फोर्ड का SYNC2 मल्टीमीडिया सेटअप और 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। नए Endeavour दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें 2.2-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल और 3.2-लीटर, 5 सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। जहां 2.2-लीटर डीज़ल इंजन 158 बीएचपी की ताकत और 385Nm का टॉर्क देगा वहीं 3.2-लीटर डीज़ल इंजन 197 बीएचपी और 470Nm का टॉर्क देगा।
दोनों ही मॉडल्स में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। जबकि बताया जा रहा है कि 2.2-लीटर डीज़ल इंजन मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा। 3.2-लीटर मॉडल में 4x4 सिस्टम भी लगा होगा जबकि 2.2-लीटर मॉडल में 4x2 सिस्टम होगा। नए Endeavour की अनुमानित कीमत 22 लाख से 27 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
नई Endeavour के कॉन्सेप्ट मॉडल 'Everest' पहली बार 2013 में सिडनी में शोकेस किया गया था। जिसके बाद इसकी झलक 2104 बैंकॉक मोटर शो के दौरान देखने को मिली। बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन मॉडल भी कॉन्सेप्ट से काफी मिलता जुलता है।
गाड़ी में नए ग्रिल, व्हील आर्च लगाया है जो इसके लुक को पहले से ज्यादा मस्क्युलर बनाता है। नई Endeavour में LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट और अल्युमीनियम स्कफ प्लेट भी लगाया गया है।
इस कार में नया टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) लगाया गया है जो एक प्री-एडजस्ट सेटिंग है, जिसकी मदद से ड्राइवर गाड़ी चलाने के दौरान रोड के हिसाब से बदल सकता है। इस प्री-एडस्ट सेटिंग में नॉर्मल, ग्रास/स्नो, सैंड और रॉक शामिल है। हर सेटिंग की मदद से ड्राइवर गाड़ी के ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन टॉर्क, फोर व्हील ड्राइव सिस्टम को एडजस्ट कर ड्राइविंग को और बेहतर बना सकता है।
इस नए मॉडल का केबिन फोर्ड के F-150 पिकअप ट्रक की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। F-150 की तरह ही इसमें फोर्ड का SYNC2 मल्टीमीडिया सेटअप और 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। नए Endeavour दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें 2.2-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल और 3.2-लीटर, 5 सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। जहां 2.2-लीटर डीज़ल इंजन 158 बीएचपी की ताकत और 385Nm का टॉर्क देगा वहीं 3.2-लीटर डीज़ल इंजन 197 बीएचपी और 470Nm का टॉर्क देगा।
दोनों ही मॉडल्स में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। जबकि बताया जा रहा है कि 2.2-लीटर डीज़ल इंजन मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा। 3.2-लीटर मॉडल में 4x4 सिस्टम भी लगा होगा जबकि 2.2-लीटर मॉडल में 4x2 सिस्टम होगा। नए Endeavour की अनुमानित कीमत 22 लाख से 27 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं