नई दिल्ली:
त्योहारों का सीज़न आने को है। ऐसे में सभी कार कंपनियों ने अपने कई नए प्रोडक्ट्स बाज़ार में उतारने की तैयारी कर ली है। जून से लेकर साल के अंत तक कई नई गाड़ियां बाज़ार में उतारी जाएंगी। अगर आप भी जल्द ही गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये वो 5 गाड़ियां हैं, जो अगले दो महीने के भीतर लॉन्च होने वाली हैं।
1. 2015 Audi Q3
हाल ही में RS5 और RS7 के लॉन्च के बाद 18 जून को Audi Q3 फेसलिफ्ट लॉन्च होने जा रही है। Q3 के नए मॉडल में छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसके इंजन को ट्यून भी किया गया है। अगर लुक में बदलाव की बात करें तो नई Q3 में नए LED हेडलैंप और हेक्सागोनल ग्रिल लगाया गया है। हालांकि, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Q3 में 2.0-लीटर TDI इंजन लगाया गया है, जो पिछले मॉडल के मुताबिक 4 बीएचपी ज्यादा की ताकत देता है।
लॉन्च की तारीख: 18 जून, 2015
अनुमानित कीमत: 28 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक
2. 2015 Volkswagen Vento
Volkswagen की नई Vento 23 जून को लॉन्च होगी। नई Vento में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। जिसमें कई नए फीचर्स भी शामिल हैं। कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर TSI, 1.6-लीटर TSI और 1.5-लीटर TDI इंजन लगाया है, जो पहले के मुकाबले 7.5 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। जहां तक डिजाइन की बात करें तो Vento के फेसलिफ्ट में नया फ्रंट फेसिया, ट्रिपल-स्लैट क्रोम ग्रिल, नए फॉग लैंप, नया बंपर सहित कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। गाड़ी के पीछे के हिस्से को भी नया लुक दिया गया है, जिसके लिए नए टेल लैंप और नया बंपर लगाया गया है।
लॉन्च की तारीख: 23 जून 2015
अनुमानित कीमत: 7.80 लाख से लेकर 11.5 लाख रुपये तक
3. New-generation Honda Jazz
Honda की Jazz ने बाज़ार में अच्छा कारोबार नहीं किया था। लेकिन कंपनी जल्द ही इसके सेकेंड जेनेरेशन को बाजार में उतारने वाली है। नई Jazz को बिल्कुल नया डिजाइन दिया गया है। Jazz में 1.5-लीटर i-DTEC इंजन लगाया गया है, जिसके इस्तेमाल Honda City, Amaze और Mobilio में भी होता है। वहीं, Jazz के पेट्रोल वर्ज़न में 1.2-लीटर i-VTEC इंजन लगाया गया है, जिसका इस्तेमाल पुराने मॉडल में भी किया जाता था।
लॉन्च की तारीख: जुलाई 8, 2015
अनुमानित कीमत: 5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक
4. Hyundai Creta
i20 की प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई 'Creta' की लंबाई 4270mm, चौड़ाई 1780mm और ऊंचाई 1630mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2590mm का है। जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी अपनी गाड़ियों के ज़्यादातर पार्ट्स देश में ही तैयार कर रही है, इसलिए उम्मीद है कि इस नई कार की कीमत, बाजार में इसके साथ मुकाबला करने वाली बाकी गाड़ियों की तुलना में कम होगी।
Creta में ABS, EBD, 4 एयरबैग, LED डे-टाइम रनिंग लैंप जैसे कई फीचर्स होंगे। साथ ही इस गाड़ी में 1.4-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगाया गया है। बताया जा रहा है कि Creta मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन की सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही गाड़ी में फ्रंट व्हील और रियर व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।
लॉन्च की तारीख: 21 जुलाई, 2015
अनुमानित कीमत: 8 लाख से लेकर 12.5 लाख रुपये तक
5. Maruti Suzuki S-Cross
S-Cross के साथ मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर सेगमेंट में कदम रखेगी। अब तक इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की मौजूदगी नहीं थी। S-Cross मारुति सुजुकी की पहली क्रॉसओवर कार होगी, जिसे SX4 हैचबैक की तर्ज़ पर तैयार किया गया है। उम्मीद है कि इस कार की केबिन स्विफ्ट की तरह ही होगी। अगर इंजन की बात करें तो S-Cross में 1.3 लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगाया गया है, जो 92 बीएचपी की ताकत देगा। वहीं अगर पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो उसमें 1.4 लीटर इंजन लगाया गया है।
लॉन्च की तारीख: जुलाई के अंत तक
अनुमानित कीमत: 7.50 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक
1. 2015 Audi Q3
हाल ही में RS5 और RS7 के लॉन्च के बाद 18 जून को Audi Q3 फेसलिफ्ट लॉन्च होने जा रही है। Q3 के नए मॉडल में छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसके इंजन को ट्यून भी किया गया है। अगर लुक में बदलाव की बात करें तो नई Q3 में नए LED हेडलैंप और हेक्सागोनल ग्रिल लगाया गया है। हालांकि, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Q3 में 2.0-लीटर TDI इंजन लगाया गया है, जो पिछले मॉडल के मुताबिक 4 बीएचपी ज्यादा की ताकत देता है।
लॉन्च की तारीख: 18 जून, 2015
अनुमानित कीमत: 28 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक
2. 2015 Volkswagen Vento
Volkswagen की नई Vento 23 जून को लॉन्च होगी। नई Vento में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। जिसमें कई नए फीचर्स भी शामिल हैं। कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर TSI, 1.6-लीटर TSI और 1.5-लीटर TDI इंजन लगाया है, जो पहले के मुकाबले 7.5 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। जहां तक डिजाइन की बात करें तो Vento के फेसलिफ्ट में नया फ्रंट फेसिया, ट्रिपल-स्लैट क्रोम ग्रिल, नए फॉग लैंप, नया बंपर सहित कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। गाड़ी के पीछे के हिस्से को भी नया लुक दिया गया है, जिसके लिए नए टेल लैंप और नया बंपर लगाया गया है।
लॉन्च की तारीख: 23 जून 2015
अनुमानित कीमत: 7.80 लाख से लेकर 11.5 लाख रुपये तक
3. New-generation Honda Jazz
Honda की Jazz ने बाज़ार में अच्छा कारोबार नहीं किया था। लेकिन कंपनी जल्द ही इसके सेकेंड जेनेरेशन को बाजार में उतारने वाली है। नई Jazz को बिल्कुल नया डिजाइन दिया गया है। Jazz में 1.5-लीटर i-DTEC इंजन लगाया गया है, जिसके इस्तेमाल Honda City, Amaze और Mobilio में भी होता है। वहीं, Jazz के पेट्रोल वर्ज़न में 1.2-लीटर i-VTEC इंजन लगाया गया है, जिसका इस्तेमाल पुराने मॉडल में भी किया जाता था।
लॉन्च की तारीख: जुलाई 8, 2015
अनुमानित कीमत: 5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक
4. Hyundai Creta
i20 की प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई 'Creta' की लंबाई 4270mm, चौड़ाई 1780mm और ऊंचाई 1630mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2590mm का है। जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी अपनी गाड़ियों के ज़्यादातर पार्ट्स देश में ही तैयार कर रही है, इसलिए उम्मीद है कि इस नई कार की कीमत, बाजार में इसके साथ मुकाबला करने वाली बाकी गाड़ियों की तुलना में कम होगी।
Creta में ABS, EBD, 4 एयरबैग, LED डे-टाइम रनिंग लैंप जैसे कई फीचर्स होंगे। साथ ही इस गाड़ी में 1.4-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगाया गया है। बताया जा रहा है कि Creta मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन की सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही गाड़ी में फ्रंट व्हील और रियर व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।
लॉन्च की तारीख: 21 जुलाई, 2015
अनुमानित कीमत: 8 लाख से लेकर 12.5 लाख रुपये तक
5. Maruti Suzuki S-Cross
S-Cross के साथ मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर सेगमेंट में कदम रखेगी। अब तक इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की मौजूदगी नहीं थी। S-Cross मारुति सुजुकी की पहली क्रॉसओवर कार होगी, जिसे SX4 हैचबैक की तर्ज़ पर तैयार किया गया है। उम्मीद है कि इस कार की केबिन स्विफ्ट की तरह ही होगी। अगर इंजन की बात करें तो S-Cross में 1.3 लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगाया गया है, जो 92 बीएचपी की ताकत देगा। वहीं अगर पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो उसमें 1.4 लीटर इंजन लगाया गया है।
लॉन्च की तारीख: जुलाई के अंत तक
अनुमानित कीमत: 7.50 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मारुति सुजुकी S-क्रॉस, भारतीय बाजार में नई गाड़ियां, ऑडी Q-3, Maruti Suzuki S-Cross, Audi Q-3, New Cars In Indian Market