विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

Maruti Suzuki ने लॉन्च की S-Cross, कीमत 8.34 से शुरू

Maruti Suzuki ने लॉन्च की S-Cross, कीमत 8.34 से शुरू
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी नई कार S-Cross को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने S-Cross की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर 13.74 लाख रुपये के बीच रखी है।

इस कार को कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप Nexa के जरिये बेचा जाएगा। ये कार कंपनी की पहली प्रीमियम क्रॉसओवर कार है। इस कार के जरिये Reanult Duster, Nissan Terrano और Hyundai Creta के साथ मुकाबला करने को तैयार है।

S-Cross को दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा गया है। जिसमें 1.3-लीटर DDiS और 1.6-लीटर DDiS इंजन शामिल है। मज़ेदार बात ये है कि इस कार का पेट्रोल मॉडल नहीं है।

इंजन और ट्रांसमिशन :

1.3-लीटर, 5 स्पीड मैनुअल (DDiS 200)- 89 बीएचपी, 200Nm
1.6-लीटर, 6 स्पीड मैनुअल (DDiS 320)- 118 बीएचपी, 320Nm

लंबाई: 4300mm
चौड़ाई: 1756mm
ऊंचाई (रूफ-रेल के साथ): 1590mm
व्हीलबेस: 2600mm
ग्राउंड क्लीयरेंस: 180mm
टर्निंग रेडियस: 5.2m
सीटिंग कैपेसिटी: 5 सीटर
फ्यूल टैंक: 48 लीटर

फीचर्स (वेरिएंट के मुताबिक)
1.3 S-Cross Sigma

- बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, ORVM
- सिल्वर स्किड प्लेट गार्निश
- क्रोम फ्रंट ग्रिल
- ब्लैक एंड B पिलर
- 16 इंच स्टील व्हील
- फैब्रिक सीट
- TFT इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, ट्रिप मीटर और Fuel Consumption
- OTD (Outside Temperature Display)
- फ्रंट डिस्क ब्रेक
- इंजन इंमोबिलाइज़र
- ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग
- सेंट्रल लॉकिंग
- की-लेस इंट्री
- पावर विंडो (चारों विंडो में)
- ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)
- मैनुअल एसी
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM
- टिल्ट- एडजस्टेबल स्टीयरिंग
- 60:40 स्पलिट रियर सीट

1.3 और 1.6 S-Cross Delta (Sigma Optional के अलावा जो फीचर्स शामिल हैं.)

- ब्लैक रूफ-रेल (DDiS 200 Delta)/ सिल्वर रूफ-रेल (DDiS 320 Delta)
- क्रोम डोर हैंडल
- रिवर्स पार्किग सेंसर
- ऑडियो, सीडी प्लेयर
- 4 स्पीकर
- स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- यूएसबी + Aux-in कनेक्टिविटी
- टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग

1.3 & 1.6 S-Cross Zeta (Delta के अलावा जो फीचर शामिल हैं.)

- 16 इंच एलॉय व्हील
- ORVM पर टर्न इंडिकेटर
- फ्रंट फॉग लैंप
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- रियर वाइपर
- रियर डेमिस्टर
- स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम
- 2 ट्वीटर्स
- नेविगेशन सिस्टम
- वॉयस कमांड
- ऑटोमेटिक एसी
- वैनिटी मिरर लैंप
- रियर सेंटर आर्मरेस्ट, कप होल्डर के साथ
- ड्राइवर सीटर हाईट एडजस्टर
- रिक्लाइनिंग रियर सीट
- इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन
- क्रूज़ कंट्रोल

1.3 & 1.6 S-Cross Alpha (Zeta के अलावा जो फीचर शामिल हैं.)
- LED पोजिशनिंग लैंप
- लेदर सीट
- लेदर लगा हुआ स्टीयरिंग व्हील
- HID प्रोजेक्टर हेड लैंप
- रेन सेंसिंग वाइपर
- ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर
- ऑटोमेटिक हेडलैंप

कीमत:
DDiS 200
Sigma: 8,34,000
Delta: 9,15,000
Zeta: 9,99,000
Alpha: 10,75,000

DDiS 320

Delta: 11,99,000
Zeta: 12,99,000
Alpha: 13,74,000

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, मारुति सुजुकी लॉन्च, Maruti Suzuki, S-Cross