विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

Maruti Suzuki ने की S-Cross की कीमत में भारी कटौती, जानें नई कीमत

Maruti Suzuki ने की S-Cross की कीमत में भारी कटौती, जानें नई कीमत
Maruti Suzuki S-Cross
Maruti Suzuki ने अपनी प्रीमियम क्रॉसओवर S-Cross की कीमत में भारी कटौती करने का फैसला किया है। इस कार को अगस्त 2015 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त S-Cross की शुरुआती कीमत 8.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई थी। लेकिन अब इस कार की कीमत में 2.05 लाख रुपये तक की कटौती की गई है।

हालांकि, कंपनी ने हाल ही में अपने सभी कारों की कीमतों में 12,000 रुपये तक का इज़ाफा किया है। इस बढ़ोतरी के लिए कंपनी ने डॉलर के मुकाबले रुपये का कमज़ोर होना और बढ़ती लागत को वजह बताया है। लेकिन S-Cross को इस वृद्धि से बाहर रखा गया है। इस

लॉन्च के बाद अब तक Maruti Suzuki S-Cross की 17,000 यूनिट बिक चुकी है। जिसमें 15,000 यूनिट 1.3-लीटर DDiS 200 वेरिएंट के थे। वहीं 1.6-लीटर DDiS वेरिएंट ने कुछ खासा कारोबार नहीं किया है। कंपनी ने माना है कि इसके लिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

कंपनी द्वारा की गई कीमत में भारी कटौती के बाद अब इस कार की कीमत 7.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू हो रही है और 11.69 लाख रुपये तक जा रही है। कंपनी का दावा है कि 2,500 यूनिट प्रति महीने की बिक्री के बाद क्रॉसओवर सेगमेंट में Maruti Suzuki ने अच्छी पकड़ बना ली है।

सेल ग्राफ पर नज़र डालें तो ये साफ है कि ग्राहकों ने 1.3-लीटर वेरिएंट को खासा पसंद किया है लेकिन 1.6-लीटर वेरिएंट को कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है। बिक्री के मामले में 1.6-लीटर वेरिएंट कहीं पीछे है जिसको सुधारने की कोशिश कंपनी कर रही है।

कीमत:
*1.3 Sigma
पहले: 8.34 लाख रुपये
अब: 7.79 लाख रुपये
फर्क: 55,000 रुपये

*1.3 Delta
पहले: 9.15 लाख रुपये
अब: 8.49 लाख रुपये
फर्क: 66,000 रुपये

* 1.3 Zeta
पहले: 9.99 लाख रुपये
अब: 9.59 लाख रुपये
फर्क: 40,000 रुपये

*1.3 Alpha
पहले: 10.75 लाख रुपये
अब: 9.94 लाख रुपये
फर्क: 46,000 रुपये

* 1.6 Delta
पहले: 11.99 लाख रुपये
अब: 10.29 लाख रुपये
फर्क: 2.05 लाख रुपये

* 1.6 Zeta
पहले 12.99 लाख रुपये
अब: 10.94 लाख रुपये
फर्क: 2.05 लाख रुपये

* 1.6 Alpha
पहले: 13.74 लाख रुपये
अब: 11.69 लाख रुपये
फर्क: 2.05 लाख रुपये


बताया ये भी जा रहा है कि दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Maruti Suzuki S-Cross का लिमिटेड एडिशन भी शोकेस किया जा सकता है। हालांकि इस वेरिएंट के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki S Cross, Maruti Suzuki S-Cross Price Cut, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी एस क्रॉस, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस की कीमत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com