विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2015

लॉन्च हुई नई Bajaj Avenger, कीमत 75,000 रुपये से शुरू

लॉन्च हुई नई Bajaj Avenger, कीमत 75,000 रुपये से शुरू
Bajaj Avenger
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि बजाज ऑटो जल्द ही अपनी क्रूज़र बाइक Avenger का नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इंतज़ार अब खत्म हो गया है और कंपनी ने मंगलवार को Avenger का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। Bajaj Avenger रेंज की बाइक की कीमत 75,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से लेकर 84,000 रुपये के बीच रखी गई है।

नई बाइक में 150cc का एक नया इंजन भी लगाया गया है। हालांकि फिलहाल बाज़ार में Avenger को टक्कर देने के लिए कोई भी बाइक मौजूद नहीं है। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए Avenger को एक नए रूप में पेश किया है। कंपनी ने त्योहारों के मद्देनज़र बीते दिनों Platina, Discover और Pulsar के भी अपडेटेड वर्ज़न को बाज़ार में लॉन्च किया था।

नई बजाज एवेंजर की डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। Bajaj Avenger दो वेरिएंट- Street और Cruise में उपलब्ध होगी। Street वेरिएंट ऑल ब्लैक कलर स्कीम, मैग व्हील, ब्लैक एक्जहॉस्ट, ब्लैक पेंटेड इंजन, नए ग्रैब रेल और नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है।

220cc Avenger का इंजन 18 बीएचपी की ताकत और 17.5Nm का टॉर्क देता है। खास बात ये है कि Bajaj ने 150cc इंजन के साथ भी Avenger को लॉन्च किया है। जिसका इंजन 13 बीएचपी की ताकत और 12.5Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। कंपनी की तैयारी है कि वो हर महीने 20,000 Avenger को बेचे सके।

कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Bajaj Avenger 220 Cruise: 84,000 रुपये
Bajaj Avenger 220 Street: 84,000 रुपये
Bajaj Avenger 150 Street: 75,000 रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bajaj, Bajaj Avenger, Bajaj Avenger 150, Bajaj Avenger 220, बजाज, बजाज एवेंजर, बजाज एवेंजर 150, बजाज एवेंजर 220
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com