मर्सिडीज बेंज एस-63 एएमजी कूपे
नई दिल्ली:
जर्मनी की कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने तीन अल्ट्रा लग्जरी वाहन पेश किए हैं, जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत दो करोड़ रुपए से 2.60 करोड़ रुपए के बीच है। ये मॉडल हैं- एस-500 कूपे, एस-63 एएमजी कूपे और एसयूवी जी-63एएमजी 'क्रेजी कलर' संस्करण।
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'पूरी तरह से कस्टमाइज एस-क्लास कूपे की कीमत दो करोड़ रुपए है, जबकि टॉप एंड एएमजी एस-63 कूपे की कीमत 2.60 करोड़ रुपए है। वहीं एएमजी जी63 'क्रेजी कलर' संस्करण 2.17 करोड़ रुपए में उपलब्ध है।'
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'पूरी तरह से कस्टमाइज एस-क्लास कूपे की कीमत दो करोड़ रुपए है, जबकि टॉप एंड एएमजी एस-63 कूपे की कीमत 2.60 करोड़ रुपए है। वहीं एएमजी जी63 'क्रेजी कलर' संस्करण 2.17 करोड़ रुपए में उपलब्ध है।'
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ एबरहर्ड केर्न ने कहा, 'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब कंपनी ने एक ही दिन में तीन एक्सक्लूसिव लग्जरी कारें पेश की हों।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mercedes, Mercedes New Models, Mercedes Company, मर्सिडीज, मर्सिडीज के नए मॉडल, मर्सिडीज कंपनी, Mercedes Benz, मर्सिडीज बेंज, मर्सिडीज बेंज एस-500 कूपे, मर्सिडीज बेंज एस-63 एएमजी कूपे, मर्सिडीज बेंज जी-63एएमजी