विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

Maruti Baleno और Hyundai i20: जानिए किसके फीचर्स हैं बेहतर

Maruti Baleno और Hyundai i20: जानिए किसके फीचर्स हैं बेहतर
Maruti Suzuki Baleno 26 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की ये पहली प्रीमियम हैचबैक कार होगी। लेकिन इस सेगमेंट में Hyundai i20 की मौजूदगी पहले से है। Hyundai i20 को खासा पसंद किया जा रहा है। फिलहाल Hyundai हर महीने i20 के 10 हज़ार यूनिट बेच रही है। ऐसे में Maruti के लिए इस सेगमेंट में जगह बनाना मुश्किल भरा हो सकता है। आइए नज़र डालते हैं दोनों कारों के फीचर्स पर और जानने की कोशिश करते हैं कि i20 पर Baleno कितनी भारी पड़ सकती है।

आपको बता दें कि Hyundai i20 की बेस ट्रिम में Maruti Baleno के बेस ट्रिम (Sigma) की तुलना में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों कारों के बेस वेरिएंट में सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट पावर विंडो और पावर आउटलेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं Baleno में के पूरे लाइन अप में एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ABS, EBD, डुअल एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर में रखा गया है। वहीं, Hyundai i20 के सिर्फ Sportz ट्रिम में ही कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

अब बाहरी बनावट की बात करते हैं। i20 में LED और DRL नहीं दिया गया है। हालांकि Baleno के टॉप-एंड ट्रिम Alpha में DRL और LED लगाया गया है। Hyundai i20 के सिर्फ 2 ट्रिम में रियर वॉशर और वाइपर की सुविधा है, वहीं Baleno में बेस के अलावा सभी वेरिएंट में ये फीचर शामिल है। दोनों ही कारों के सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट में एलॉय व्हील लगाया है।

अब बात करते हैं इन दोनों ही गाड़ियों के इंटीरियर की तो Baleno में टिल्ट स्टीरयरिंग को स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं Zeta और Alpha ट्रिम में टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग लगाया गया है। कुछ ऐसा ही Hyundai i20 के साथ भी है जिसमें Sportz ट्रिम के ऊपर टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग लगाया गया है।

स्टीरिंग माउंटेड कंट्रोल और ब्लूटूथ की बात करें तो दोनों ही कारों के बेस वेरिएंट में ये सुविधा नहीं है। नेविगेशन सिस्टम भी दोनों ही कारों के टॉप-एंड वेरिएंट में ही लगाया गया है। सेफ्टी के मामले में कई फीचर स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं टॉप एंड वेरिएंट में ऑटो हैडलैंप, फ्रंट फॉग-लैंप और रिवर्स पार्किंग कैमरा लगाया गया है।

Hyundai i20 के पहले दो ट्रिम में सेफ्टी फीचर के मामले में सिर्फ इंजन इममोबिलाइजर लगाया गया है। ड्राइवर साइड एयरबैग, ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर और फ्रंट फॉग लैंप Sportz वेरिएंट के ऊपर के ट्रिम में उपलब्ध है। डुअल-एयरबैग (ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर) सिर्फ Asta और Asta (O) में उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Baleno के लॉन्च को ध्यान में रखते हुए Hyundai ने अगस्त में i20 के इंटीरियर में बदलाव किए थे। वहीं मारुति भी पूरी तैयारी के साथ i20 को टक्कर देने जा रही है। अब देखना होगा कि Baleno, i20 को पीछे छोड़ पाती है या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com