विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

1 सितंबर को लॉन्च होगी Maruti की Ciaz Hybrid

1 सितंबर को लॉन्च होगी Maruti की Ciaz Hybrid
Maruti Suzuki Ciaz
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki 1 सितंबर को Ciaz का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करेगी। इस कार को अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक ये कार मिड-साइज्ड सेडान सेगमेंट में देश की टॉप सेलिंग कार बन चुकी है।

इस कार को Ciaz SHVS (Smart HYubrid Vehicle by Suzuki) नाम से जाना जाएगा और इसमें ज्यादा ताकतवर बैटरी लगाई जाएगी। साथ ही इसमें एक इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनेरेटर और स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी लगाई जाएगी जिससे ये कार ज्यादा माइलेज देगी। Ciaz का मौजूदा डीज़ल इंजन 26.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जबकि Ciaz SHVS का इंजन 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

सुज़ुकी की नई हाईब्रिड सिस्टम में ISG (Integrated starter generator) भी शामिल है जो इंजन को ताकत देता है। इसकी स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन को ऑटोमेटिक ऑफ कर देता है और क्लच छोड़ते ही गाड़ी फिर से स्टार्ट हो जाती है।

SHVS माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम के अलावा नई Ciaz में ड्राइवर साइड एयरबैग लगा होगा जो कि गाड़ी की सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जबकि V (O) में डुअल एयरबैग, ABS और EBD स्टैंडर्ड फीचर में शामिल होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Ciaz, Ciaz Hybrid, मारुति सुज़ुकी, मारुति सुज़ुकी सियाज़, सियाज सेडान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com