विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

1 सितंबर से शुरू होगी Mahindra TUV3OO की बुकिंग

1 सितंबर से शुरू होगी Mahindra TUV3OO की बुकिंग
Mahindra TUV 3OO
Mahindra की जल्द लॉन्च होने वाली सब-कॉम्पैक्ट SUV- TUV3OO की बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी। Mahindra की इस गाड़ी का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। इस गाड़ी को 10 सितंबर को बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा। TUV3OO को कंपनी की दूसरी गाड़ी Quanto से ऊपर रखा जाएगा क्योंकि Quanto की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

TUV3OO की डिज़ाइन 'बैटल टैंक' से प्रेरित है और इस गाड़ी की डिजाइन में स्कवायर शेप्ड आर्च और सीधा बोनट लगाया गया है। साथ ही इस गाड़ी को लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है। इस गाड़ी पर रिसर्च और डेवलपमेंट का काम MRV (Mahindra Research Valley) चेन्नई में किया गया है।

TUV3OO में mHawk80 इंजन लगाया गया है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी Quanto में भी करती है, हालांकि इस इंजन को थोड़ा ट्यून किया गया है। 1.5, 3 सिलिंडर का ये इंजन 100 बीएचपी की अधिकतम ताकत देता है। उम्मीद है कि TUV3OO दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) शामिल होगा।

कुछ दिनों पहले कंपनी ने TUV3OO के इंटीरियर की एक तस्वीर जारी की थी जिसमें गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट कंसोल नज़र आ रहे थे। TUV 3OO की स्टीयरिंग व्हील Quanto की तरह ही दिख रही है लेकिन इसमें क्रोम का इस्तेमाल भी किया गया है। वहीं इंस्ट्रूमेंट पैनल डिजिटल है जो XUV 5OO के इंस्ट्रूमेंट पैनल की तरह दिख रहा है। TUV 3OO की इस तस्वीर में ब्लैक-बीज इंटीरियर, इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और एयरबैग भी देखा जा सकता है।
 

हालांकि अभी तक इस गाड़ी की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि TUV3OO की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahinda & Mahindra, Mahindra TUV 3OO, TUV3OO, Compact SUV, महिंद्रा, महिंद्रा टीयूवी 300, टीयूवी 3OO, कॉम्पैक्ट एसयूवी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com