Mahindra TUV 3OO
देश की सबसे बड़ी यूटिलिटी व्हीकल निर्माता Mahindra ने गुरुवार को अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी TUV300 को लॉन्च कर दिया। पुणे में TUV300 की एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपये रखी गई है। TUV300 बाज़ार में Ford EcoSport, Hyundai Creta और Renault Duster के साथ मुकाबला करेगी।
TUV300 को तीन ट्रिम- T4, T6 और T8 और 7 वेरिएंट में उतारा गया है। ये गाड़ी 6 रंगों में उपलब्ध होगी जिसमें व्हाइट, रेड, ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और ऑरेंज शामिल है। इस गाड़ी का डिज़ाइन 'बैटल टैंक' से प्रेरित है। साथ ही इस गाड़ी को लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है। इस गाड़ी पर रिसर्च और डेवलपमेंट का काम MRV (Mahindra Research Valley) चेन्नई में किया गया है।
TUV300 में 1.5-लीटर, 3 सिलिंडर mHawk80 डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 80 बीएचपी और 230Nm की ताकत देगा। साथ ही ये गाड़ी 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी।
Mahindra TUV300 की कीमत (एक्स-शोरूम, पुणे)
T4: 6.90 लाख रुपये
T4 (O): 7.25 लाख रुपय
T6: 7.55 लाख रुपये
T6 (O): 7.8 लाख रुपये
T6 AMT: 8.52 लाख रुपये
T8: 8.4 लाख रुपये
T8 AMT: 9.12 लाख रुपये
TUV300 को तीन ट्रिम- T4, T6 और T8 और 7 वेरिएंट में उतारा गया है। ये गाड़ी 6 रंगों में उपलब्ध होगी जिसमें व्हाइट, रेड, ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और ऑरेंज शामिल है। इस गाड़ी का डिज़ाइन 'बैटल टैंक' से प्रेरित है। साथ ही इस गाड़ी को लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है। इस गाड़ी पर रिसर्च और डेवलपमेंट का काम MRV (Mahindra Research Valley) चेन्नई में किया गया है।
TUV300 में 1.5-लीटर, 3 सिलिंडर mHawk80 डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 80 बीएचपी और 230Nm की ताकत देगा। साथ ही ये गाड़ी 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी।
Mahindra TUV300 की कीमत (एक्स-शोरूम, पुणे)
T4: 6.90 लाख रुपये
T4 (O): 7.25 लाख रुपय
T6: 7.55 लाख रुपये
T6 (O): 7.8 लाख रुपये
T6 AMT: 8.52 लाख रुपये
T8: 8.4 लाख रुपये
T8 AMT: 9.12 लाख रुपये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं