Mahindra TUV 3OO
Mahindra की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी TUV300 10 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। इस गाड़ी का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि TUV300 की एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये गाड़ी Scorpio और Quanto के बीच रखी जाएगी।
जैसा कि कंपनी ने पहले ही बताया है कि TUV300 तीन ट्रिम- T4, T6 और T8 में आएगी। साथ ही ये गाड़ी 6 कलर ऑप्शन- व्हाइट, रेड, ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और ऑरेंज में उपलब्ध होगी। जब इस गाड़ी के बारे में आधिकारिक घोषणा की गई थी तब कंपनी ने बताया था कि इस गाड़ी की डिज़ाइन 'बैटल टैंक' से प्रेरित है और इस गाड़ी की डिजाइन में स्कवायर शेप्ड आर्च और सीधा बोनट लगाया गया है। साथ ही इस गाड़ी को लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है। इस गाड़ी पर रिसर्च और डेवलपमेंट का काम MRV (Mahindra Research Valley) चेन्नई में किया गया है।
TUV3OO में mHawk80 इंजन लगाया गया है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी Quanto में भी करती है, हालांकि इस इंजन को थोड़ा ट्यून किया गया है। 1.5, 3 सिलिंडर का ये इंजन 100 बीएचपी की अधिकतम ताकत देता है।
जैसा कि कंपनी ने पहले ही बताया है कि TUV300 तीन ट्रिम- T4, T6 और T8 में आएगी। साथ ही ये गाड़ी 6 कलर ऑप्शन- व्हाइट, रेड, ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और ऑरेंज में उपलब्ध होगी। जब इस गाड़ी के बारे में आधिकारिक घोषणा की गई थी तब कंपनी ने बताया था कि इस गाड़ी की डिज़ाइन 'बैटल टैंक' से प्रेरित है और इस गाड़ी की डिजाइन में स्कवायर शेप्ड आर्च और सीधा बोनट लगाया गया है। साथ ही इस गाड़ी को लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है। इस गाड़ी पर रिसर्च और डेवलपमेंट का काम MRV (Mahindra Research Valley) चेन्नई में किया गया है।
TUV3OO में mHawk80 इंजन लगाया गया है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी Quanto में भी करती है, हालांकि इस इंजन को थोड़ा ट्यून किया गया है। 1.5, 3 सिलिंडर का ये इंजन 100 बीएचपी की अधिकतम ताकत देता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं