विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2015

मार्च 2016 तक 2 नई गाड़ियां लॉन्च करेगी Mahindra

मार्च 2016 तक 2 नई गाड़ियां लॉन्च करेगी Mahindra
Symbolic Image
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस वित्तीय वर्ष में अच्छा कारोबार किया है। ज़ाहिर है इसका सारा श्रेय XUV500 फेसलिफ्ट, TUV300 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, Thar फेसलिफ्ट और Mahindra Jeeto कमर्शियल व्हीकल को जाता है।

अंग्रेज़ी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत करते हुए महिंद्रा ऑटोमेटिव के प्रेसिंडेट और चीफ एक्जिक्यूटिव प्रवीण शाह ने कहा, 'ये साल कंपनी के लिए अच्छा रहा है। हमने बाज़ार में वापसी की है। TUV300 ग्रमीण बाज़ार में अच्छा कारोबार कर रही है। कंपनी इस वित्तीय वर्ष के अंत तक दो नई गाड़ियों को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।'

शाह ने आगे कहा कि कंपनी इस बढ़त को बनाए रखने के लिए कोशिश करती रहेगी। शाह का मानना है कि दो नए प्रोडक्ट के आने से कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है। शाह से जल्द लॉन्च होने वाली Mahindra S101 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया।

Mahindra, इस वित्तीय वर्ष में 4 मॉडल लॉन्च कर चुकी है। बताया जा रहा है कि इसी वित्तीय वर्ष में Mahindra S101 और Mahindra Verito इलेक्ट्रिक को भी लॉन्च किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahinda & Mahindra, Mahindra S101, Mahindra TUV300, Mahindra New Car, Mahindra Verito Electric, महिंद्रा, महिंद्रा एक्सयूवी 500, महिंद्रा एस101, महिंद्रा की नई कारें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com