विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2015

टाटा मोटर्स के ब्रांड एंबेसडर बने लियोनेल मेस्सी

टाटा मोटर्स के ब्रांड एंबेसडर बने लियोनेल मेस्सी
Lionel Messi
टाटा मोटर्स ने मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को कंपनी के पैसेंजर व्हीकल डिविज़न का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। ये पहली बार है जब मेस्सी किसी भारतीय ब्रांड को प्रमोट कर रहे हैं।

कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद लियोनेल मेस्सी ने कहा, 'नमस्ते इंडिया, मैं एक भारतीय ब्रांड के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हूं। टाटा मोटर्स परिवार का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। मैंने भारत की महानता के बारे में सुनता रहा हूं। मैं एक बार अर्जेंटीना की टीम के साथ भारत आ चुका हूं। टाटा मोटर्स एक मशहूर ब्रांड है। मुझे लगता है कि हम दोनों मिलकर इस सफर को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।'

टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक परीक ने कहा, 'हम लियोनेल मेस्सी को कंपनी के साथ जोड़कर काफी उत्साहित हैं। मेस्सी में टैलेंट कूट कूट कर भरा है और वो युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। मेस्सी को फुटबॉल खेलते देखना एक जादू की तरह है। ये एक विश्वसनीय इंसान और विजेता हैं। हमारे इस कैंपेन का कोर आइडिया भी यही है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tata Motors, Messi, Lionel Messi, Brand Ambassador, टाटा मोटर्स, लियोनेल मेस्सी, ब्रांड एंबेसडर