त्योहारों के बाज़ार को ध्यान में रखते हुए Hyundai Grand i10 हैचबैक और Xcent सब-कॉम्पैक्ट सेडान का CNG वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इन कारों के CNG वेरिएंट की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। फिलहाल इसके लिए नज़दीकी डीलर से संपर्क करना होगा।
Hyundai Grand i10 का LPG वेरिएंट पहले से ही बाज़ार में उपलब्ध है। अब CNG वेरिएंट के आने के बाद ये गाड़ी Hyundai के ग्रीन रेंज कार में शामिल हो गई है। Hyundai Grand i10 और Xcent में लगाई गई CNG किट में वारंटी कवर भी है। कंपनी के मुताबिक इन कारों में लगी CNG किट कार के परफॉरमेंस लेवल को बेहतर रखेगी।
Hyundai की दोनों कारों में 1.2-लीटर Kappa 2 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 70 बीएचपी की ताकत देता है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। Hyundai इन दोनों ही कारों पर 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वांरटी भी दे रही है।
Hyundai Grand i10 का LPG वेरिएंट पहले से ही बाज़ार में उपलब्ध है। अब CNG वेरिएंट के आने के बाद ये गाड़ी Hyundai के ग्रीन रेंज कार में शामिल हो गई है। Hyundai Grand i10 और Xcent में लगाई गई CNG किट में वारंटी कवर भी है। कंपनी के मुताबिक इन कारों में लगी CNG किट कार के परफॉरमेंस लेवल को बेहतर रखेगी।
Hyundai की दोनों कारों में 1.2-लीटर Kappa 2 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 70 बीएचपी की ताकत देता है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। Hyundai इन दोनों ही कारों पर 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वांरटी भी दे रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hyundai, Hyundai Grand I10, Hyundai Xcent, Hyundai Grand I10 CNG, Hyundai Xcent CNG, ह्युंडै ग्रैंड आई10, ह्युंडै एक्सेंट, सीएनजी