विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

होंडा रेवफेस्ट 2015 में एक साथ लॉन्‍च करेगी कई मोटरसाइकिलें

होंडा रेवफेस्ट 2015 में एक साथ लॉन्‍च करेगी कई मोटरसाइकिलें
होंडा लॉन्‍च करेगी कई बाइक्‍स
नई दिल्‍ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आगामी होंडा रेवफेस्ट 2015 में एक साथ कई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की तैयारी की है। रेवफेस्ट का आयोजन 4 अगस्त को एक साथ 8 शहरों नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर और अहमदाबाद में होगा।

कंपनी के अध्यक्ष व सीईओ केइता मुरामात्सू ने कहा, '2015 के पहले सात महीनों में होंडा टू व्हीलर्स ने अपने ऑटोमेटिक स्कूटर पोर्टफोलियो का उन्नयन किया और अब कंपनी मोटरसाइकिलों की नई रेंज के साथ बाजार में धूम मचाने की तैयारी में है।

रेवफेस्ट में कंपनी अपने अग्रणी मॉडल सीबीआर 650 एफ के साथ कई नए मॉडल पेश करेगी।' कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) यदविन्दर सिंह गुलेरिया ने कहा, 'रेवफेस्ट में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री तापसी पन्नू के अलावा देश के 17 नामी कलाकार प्रस्तुति देंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Honda Motorcycles, Honda Bikes, Honda New Bikes, होंडा मोटरसाइकिल, होंडा बाइक, होंडा की नई बाइक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com