नई दिल्ली:
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड अपनी नई बाइक Livo को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन खबरों के मुताबिक होंडा Livo को 10 जुलाई को लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि ये बाइक होंडा CB Twister को रिप्लेस करेगी।
खबरों के मुताबिक Liva की कीमत 55 हज़ार रुपये के आसपास होगी और बाज़ार में इसका मुकाबला TVS Star City+, Mahindra Centuro, Hero Passion XPro से होगा। होंडा के लाइन-अप के मुताबिक इस बाइक को कंपनी के ड्रीम रेंज से ऊपर रखा जाएगा। इंट्री लेवल बाइक होने के बावजूद Livo में कई स्पोर्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एलॉय व्हील, क्रोम हीट शिल्ड और रेड सस्पेंशन रिंग शामिल है।
होंडा Livo में 110cc, सिंगल सिलिंडर इंजन और 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है जो 8.25 बीएचपी और 8.63Nm की ताकत देता है।
खबरों के मुताबिक Liva की कीमत 55 हज़ार रुपये के आसपास होगी और बाज़ार में इसका मुकाबला TVS Star City+, Mahindra Centuro, Hero Passion XPro से होगा। होंडा के लाइन-अप के मुताबिक इस बाइक को कंपनी के ड्रीम रेंज से ऊपर रखा जाएगा। इंट्री लेवल बाइक होने के बावजूद Livo में कई स्पोर्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एलॉय व्हील, क्रोम हीट शिल्ड और रेड सस्पेंशन रिंग शामिल है।
होंडा Livo में 110cc, सिंगल सिलिंडर इंजन और 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है जो 8.25 बीएचपी और 8.63Nm की ताकत देता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं