Honda Jazz एक नए रूप में जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। कंपनी इस गाड़ी को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। आपको बता दें कि Jazz का पिछला मॉडल ज्यादा कीमत की वजह से बाजार में अच्छा कारोबार नहीं कर पाया था और Honda को इसे बंद करना पड़ा था। Jazz के फ्लॉप होने की दूसरी बड़ी वजह यह बताई गई कि इस कार का डीज़ल वेरिएंट मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से लोग इस कार को खरीदने से कतराने लगे।
हालांकि कंपनी ने नई जेनरेशन Jazz में इन कमियों को पूरा करने की भरपूर कोशिश की है। कंपनी ने न्यू जेनरेशन Jazz की कीमत को भी कम रखने की कोशिश की है साथ ही साथ अब इस कार का डीज़ल वेरिएंट भी बाज़ार में मौजूद होगा।
साथ ही साथ Honda ने यह दावा भी किया है कि नई Jazz की माइलेज भी शानदार होगी। अगर कंपनी के दावे पर भरोसा करें तो नई Jazz का डीज़ल वेरिएंट करीब 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा, जो इस कार को देश की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बना देगा।
Honda Jazz 8 जुलाई को लॉन्च होगी। गाड़ी दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी, जिसमें 1.5-लीटर i-DTEC और 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन शामिल है। गाड़ी का डीज़ल इंजन 99 बीएचपी और 200Nm की ताकत देगा तो वहीं पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी और 110Nm की ताकत देगा। Jazz में लगाए गए डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी City, Amaze और Mobilio में भी करती है, लेकिन ज़्यादा माइलेज के लिए इस इंजन के गियर रेशियो को बाकी गाड़ियों से करीब 8 फीसदी ज़्यादा रखा गया है। Jazz के डीज़ल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल, पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
हालांकि कंपनी ने नई जेनरेशन Jazz में इन कमियों को पूरा करने की भरपूर कोशिश की है। कंपनी ने न्यू जेनरेशन Jazz की कीमत को भी कम रखने की कोशिश की है साथ ही साथ अब इस कार का डीज़ल वेरिएंट भी बाज़ार में मौजूद होगा।
साथ ही साथ Honda ने यह दावा भी किया है कि नई Jazz की माइलेज भी शानदार होगी। अगर कंपनी के दावे पर भरोसा करें तो नई Jazz का डीज़ल वेरिएंट करीब 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा, जो इस कार को देश की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बना देगा।
Honda Jazz 8 जुलाई को लॉन्च होगी। गाड़ी दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी, जिसमें 1.5-लीटर i-DTEC और 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन शामिल है। गाड़ी का डीज़ल इंजन 99 बीएचपी और 200Nm की ताकत देगा तो वहीं पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी और 110Nm की ताकत देगा। Jazz में लगाए गए डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी City, Amaze और Mobilio में भी करती है, लेकिन ज़्यादा माइलेज के लिए इस इंजन के गियर रेशियो को बाकी गाड़ियों से करीब 8 फीसदी ज़्यादा रखा गया है। Jazz के डीज़ल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल, पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
होंडा, होंडा जैज, होंडा मोटर्स, माइलेज कार, Honda Motor Co Ltd, Honda Jazz, Honda Jazz Launch, Mileage, Honda Cars, Mileage Cars, Honda Jazz Features, होंडा जैज फीचर्स, Diesel Cars