विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

ऑटो एक्स्पो 2016: Hero ने दिखाई Splendor iSmart 110 की झलक

ऑटो एक्स्पो 2016: Hero ने दिखाई Splendor iSmart 110 की झलक
Hero Splendor iSmart 110
Hero मोटोकॉर्प ने बुधवार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Splendor iSmart 110 की झलक दिखाई। ये पहली बाइक है जिसे पूरी तरह कंपनी में तैयार किया गया है। इसके अलावा देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero ने 3 अन्य बाइक को भी शोकेस किया। इस दौरान मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर भी मौजूद थे।

Hero ने ऑटो एक्स्पो में Xtreme 200 S, डिजाइन कॉन्सेप्ट बाइक XF3R और इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट Duet-E को शोकस किया है। पिछले साल कंपनी ने Maestro Edge और Duet को लॉन्च किया था जो कंपनी के पहले दो स्कूटर थे।

कंपनी ने बताया कि जिन चार बाइक को ऑटो एक्स्पो के दौरान शोकेस किया गया है उनके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को घरेलू और विदेशी मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। Hero Splendor iSmart 110 में 110cc, एयरकूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगाया गया है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने सुपर प्रीमियम सेगमेंट के लिए Hero Xtreme 200 S को तैयार किया है। इस बाइक में 200cc, 4-स्ट्रोक, एयरकूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस बाइक में मोनो सस्पेंशन के अलावा ABS जैसे सेफ्टी फीचर भी होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com