विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2015

नया स्कूटर: Hero Duet लॉन्च, कीमत 48,400 रुपये

नया स्कूटर: Hero Duet लॉन्च, कीमत 48,400 रुपये
Hero Duet
हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को अपने नए स्कटूर Duet को बाज़ार में लॉन्च कर दिया। ये स्कूटर दो वेरिएंट LX और VX वेरिएंट में उपलब्ध होगा। LX वेरिएंट की कीमत 48,400 रुपये (एक्स-शोरूम, बंगलुरु) और VX वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये (एक्स-शोरूम, बंगलुरु) रखी गई है।

कंपनी ने हाल ही में Duet को Maestro Edge के साथ शोकेस किया था। इस स्कूटर को नए मेटल बॉडी और डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। Hero Duet में रियर पैनल, 3D बैज, ट्विन होल्ड ग्रैब रेल, ट्यूबलेस टायर और डिजिटल-एनालॉग कंसोल से लैस किया गया है। साथ ही इसमें मोबाइल चार्जिंग प्वांइंट, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, बूट लाइट, डिजिटल एनालॉग मीटर कंसोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

इस स्कूटर में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर, थ्रॉटल पोजिशन सेंटर (TPS), इंटीग्रिटेड ब्रेकिंग सिस्टम और ट्यूबलेस टायर शामिल है। Hero Duet में 110cc एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर OHC इंजन लगाया गया है जो 8.31 बीएचपी की ताकत और 8.3Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर की माइलेज 63.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Hero Duet कुल 6 रंगों में उपलब्ध होगी जिसमें Candy Blazing Red, Pearl Silver White, Grace Grey, Matte Nature Green, Panther Black और Vernier Grey (नॉन-मेटैलिक) शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com