डीज़ल गेट मामले में Volkswagen की मुसीबत भारत में भी बढ़ती नज़र आ रही है। भारत सरकार ने ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की जांच रिपोर्ट के बाद कंपनी को नोटिस भेजा है। ARAI की रिपोर्ट के मुताबिक Volkswagen की डीज़ल गाड़ियों की ऑन रोड इमिशन लेवल में अंतर पाया गया है।
भारत में Volkswagen की जो कारें इस दायरे में आईं हैं उनमें Jetta, Octavia, Audi A4 और Audi A6 के नाम शामिल हैं। हेवी इंडस्ट्री मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी अंबुज शर्मा ने कहा, 'ARAI ने अपनी जांच में Volkswagen की गाड़ियों में इमिशन संबंधी गड़बड़ियां पाईं हैं। हम कंपनी को एक नोटिस भेज रहे हैं जिनमें उन्हें कंपनी का पक्ष रखने के लिए कहा गया है।'
Volkswagen को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 15 से 21 दिन का वक्त दिया गया है। अंबुज शर्मा ने कहा कि उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के अंत तक अपने जर्मनी हेडक्वार्टर से बात कर के हमें जवाब दे देगी।
ARAI की डायरेक्टर रश्मि उर्धवर्शी ने बताया कि Volkswagen की गाड़ियों का टेस्ट लेबोरेटरी मापदंड पर किया गया जिसमें कुछ मॉडल के इमिशन लेवल में बड़ा अंतर पाया गया। इनमें Jetta, Octavia, Audi A4 और Audi A6 गाड़ियां थीं।
भारत सरकार के इस नोटिस के बाद Volkswagen की समस्या और भी बढ़ गई है। Volkswagen ये पहले ही स्वीकार कर चुकी है कि उन्होंने इमिशन लेवल में गड़बड़ी के लिए सॉफ्टवेयर की मदद ली थी। अमेरिका ने भी Volkswagen पर 18 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है।
भारत में Volkswagen की जो कारें इस दायरे में आईं हैं उनमें Jetta, Octavia, Audi A4 और Audi A6 के नाम शामिल हैं। हेवी इंडस्ट्री मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी अंबुज शर्मा ने कहा, 'ARAI ने अपनी जांच में Volkswagen की गाड़ियों में इमिशन संबंधी गड़बड़ियां पाईं हैं। हम कंपनी को एक नोटिस भेज रहे हैं जिनमें उन्हें कंपनी का पक्ष रखने के लिए कहा गया है।'
Volkswagen को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 15 से 21 दिन का वक्त दिया गया है। अंबुज शर्मा ने कहा कि उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के अंत तक अपने जर्मनी हेडक्वार्टर से बात कर के हमें जवाब दे देगी।
ARAI की डायरेक्टर रश्मि उर्धवर्शी ने बताया कि Volkswagen की गाड़ियों का टेस्ट लेबोरेटरी मापदंड पर किया गया जिसमें कुछ मॉडल के इमिशन लेवल में बड़ा अंतर पाया गया। इनमें Jetta, Octavia, Audi A4 और Audi A6 गाड़ियां थीं।
भारत सरकार के इस नोटिस के बाद Volkswagen की समस्या और भी बढ़ गई है। Volkswagen ये पहले ही स्वीकार कर चुकी है कि उन्होंने इमिशन लेवल में गड़बड़ी के लिए सॉफ्टवेयर की मदद ली थी। अमेरिका ने भी Volkswagen पर 18 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं