विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

फोर्ड ने किया फीगो एस्पायर के वेरिएंट और फीचर्स का खुलासा

फोर्ड ने किया फीगो एस्पायर के वेरिएंट और फीचर्स का खुलासा
नई दिल्ली: फोर्ड इंडिया अगस्त में अपनी नई कार फीगो एस्पायर को लॉन्च करने जा रही है। हमने फोर्ड की इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार को ड्राइव किया है, लिहाज़ा हमें इस कार के वेरिएंट, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इंजन ऑप्शन के बारे में पता है। फीगो एस्पायर 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे Ambiente, Trend, Titanium और Titanium+ नाम दिया गया है।

साथ ही ये कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें 1.2-लीटर Ti-VCT पेट्रोल, 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल और 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन शामिल है। कंपनी 1.5-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन का इस्तेमाल EcoSport में भी करती है।

फीगो एस्पायर के फीचर्स (वेरिएंट के मुताबिक)

Ford Figo Aspire Ambiente
- ब्लैक-कलर्ड आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs)
- बॉडी कलर्ड फ्रंट और रियर बंपर
- क्रोम हेडलैंप बेज़ेल
- डुअल टोन इंटीरियर (Charcoal Black + Light Oak)
- फ्रैब्रिक अपहोल्सटरी
- एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट
- 12 वोल्ट पावर प्वाइंट
- गाइड मी होम हेडलैंप
- मैनुअल एसी
- ड्राइवर साइड पावर विंडो, वन टच अप और डिस्प्ले के साथ
- ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग
- की-लेस इंट्री
- इंजन इममोबिलाइज़र

Ford Figo Aspire Trend (Ambiente के अलावा जो फीचर्स हैं)
- फ्रंट फॉग लैंप
- बॉडी कलर्ड डोर हैंडल
- क्रोम फ्रंट ग्रिल सराउंड
- बॉडी कलर्ड ORVMs
- रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट
- बूट लैंप
- स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल
- ORVMs पर टर्न इंडिकेटर
- पावर एडजस्टेबल ORVMs
- रियर पावर विंडो
- MyFord मोबाइल डॉक स्टेशन
- टेकोमीटर
- रेडियो + Aux-in + USB
- ब्लूटूथ
- 4 स्पीकर


Ford Figo Aspire Titanium (Trend के अलावा जो फीचर्स हैं)
- रियर डिफॉगर
- ऑटोमेटिक एसी
- इलेक्टिकली फोल्डेबल ORVMs
- एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
- इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम (EBD)
- इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) + ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) + हिल लॉन्च असिस्ट (HLA)- सिर्फ पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ
- प्रीमियम अलार्म
- हाईट एडजस्टेबल फ्रंट सीट-बेल्ट
- ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर

Ford Figo Aspire Titanium + (Titanium के अलावा जो फीचर्स हैं)
- Ford MyKey
- इमरजेंसी असिस्ट
- 4.2 इंच मल्टी फंक्शन डिस्प्ले स्क्रीन
- Ford SYNC (वॉइस कंट्रोल के साथ) + AppLink

फीगो एस्पायर इन रंगों में उपलब्ध होगी:
Rubby Red, Sparkling Gold, Oxford White, Tuxedo Black, Deep Impact Blue, Ingot Silver और Smoke Grey

इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन:
- 1.2-लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
- 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स
- 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

डाइमेंशन:
लंबाई- 3995mm
चौड़ाई- 1695mm
ऊंचाई -1525mm
व्हीलबेस- 2491mm
ग्राउंड क्लीयरेंस- 174mm
टर्निंग रेडियस- 4.9m
बूट स्पेस- 359-लीटर
फ्यूल टैंक- 42-लीटर (पेट्रोल) और 40-लीटर (डीज़ल)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फोर्ड इंडिया, फीगो एस्पायर, कॉम्पैक्ट सेडान कार, स्पेसिफिकेशन, Ford Figo, Aspire Variants, Features & Specs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com