विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

4 अगस्त को लॉन्च होगी फिएट की 595 Abarth Compitizione

4 अगस्त को लॉन्च होगी फिएट की 595 Abarth Compitizione
फिएट की 595 Abarth Competizione
नई दिल्‍ली: लंबे इंतज़ार के बाद फिएट की 595 Abarth Competizione लॉन्च को तैयार है। सबसे पहले इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014 में लोगों के बीच रखा गया था। फिएट इस कार को 4 अगस्त को लॉन्च करेगी।

Abarth 595 Comptizione में 1.4-लीटर मल्टीजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 158 बीएचपी और 201Nm की ताकत देता है। लेकिन जैसे ही गाड़ी को नॉर्मल से स्पोर्ट्स मोड पर किया जाएगा तब ये 230Nm की टॉर्क देगा। गाड़ी के इंजन में मैनुअल ओवर-राइड सिस्टम के साथ ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है।  

इस हाई-परफॉर्मेंस हैचबैक कार में 17 इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है। साथ ही इस कार के एयरोडायनेमिक्स को और बेहतर बनाने के लिए गाड़ी की ऊंचाई को 105mm कम किया गया है। साथ ही गाड़ी में सनरूफ, स्पोर्ट्स सीज़, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्लिप डिफरेंशियल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), टॉर्क ट्रांसफर कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 26 लाख से लेकर 30 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिएट अबार्थ, फिएट अबार्थ लॉन्‍च, प्रीमियम हैचबैक, एयरबैग, Fiat, Fiat Abarth 595 Compitizione, Premium Hatchback, Auto News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com