विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2015

भारत में लॉन्च हुई Ducati Scrambler Enduro, कीमत 7.90 लाख रुपये

भारत में लॉन्च हुई Ducati Scrambler Enduro, कीमत 7.90 लाख रुपये
Ducati Scrambler Enduro
Ducati ने भारत में अपनी नई बाइक Scrambler Enduro को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की बंगलुरु में एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपये रखी गई है। Ducati ने बंगलुरु में एक नया शोरूम खोला है जबकि दिल्ली और मुंबई में पहले ही शोरूम हैं।

Ducati Scrambler Enduro को रोड और ऑफ रोड राइडिंग, दोनों ही चीजों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ये बाइक वाइल्ड ग्रीन कलर की है और इसकी हेडलाइट के चारों ओर LED रिंग लगाई गई है। साथ ही इस बाइक में फोर्क प्रोटेक्टर्स, ड्रॉप शेप्ड स्टील फ्यूल टैंक लगाया गया है।

Ducati Scrambler Enduro ABS का साथ भी उपलब्ध है। इस बाइक में 803cc L-Twin एयर-कूल्ड इंजन और हर सिलिंडर पर 2 वॉल्व लगाया गया है। इसका इंजन 75 बीएचपी की ताकत और 68Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। साथ इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी लैस किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ducati, Ducati Scrambler, Ducati Scrambler Enduro, डुकाटी मोटरबाइक, डुकाटी स्क्रैम्बलर एंड्युरो, डुकाटी की बाइक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com