विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

मॉनसून ऑफर : Hyundai की कारों पर 70 हज़ार रुपये तक की छूट

मॉनसून ऑफर : Hyundai की कारों पर 70 हज़ार रुपये तक की छूट
नई दिल्ली: त्योहारी सीज़न के ठीक पहले Hyundai अपनी कारों पर 70 हज़ार रुपये तक की छूट दे रही है। ये छूट मॉनसून स्पलैश ऑफर के तहत दी जा रही है। हालांकि ये छूट कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार i20 पर लागू नहीं होगी।

मज़ेदार बात ये है कि कंपनी Verna पर भारी डिस्काउंट दे रही है। Verna का फेसलिफ्ट भी इसी साल लॉन्च किया गया था। काफी बदलाव के बाद लॉन्च की गई Verna की बिक्री लगातार गिर रही थी, जिसकी वजह से ये ब्रिकी के मामले में मिड-साइज्ड सेडान सेगमेंट में तीसरे नंबर पर खिसक गई थी।'

इस सेगमेंट में Honda City और मारुति सुज़ुकी Ciaz क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर बनी हुई है। आपको बता दें कि फेसलिफ्ट लॉन्च होने के बाद Hyundai Verna की अब तक 1,620 यूनिट ही बिक पाई है।

सिर्फ i20 और Xcent को छोड़कर Hyundai की Eon, Grand i10 और Elantra ने बहुत अच्छा कारोबार नहीं किया है। इसी के मद्देनज़र कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए इस ऑफर की घोषणा की है।

Hyundai Verna (पेट्रोल और डीज़ल) - 50,000 रुपये की बचत
Hyundai Grand i10 (पेट्रोल और डीज़ल) - 26,000 रुपये की बचत
Hyundai Eon पेट्रोल - 23,500 रुपये की बचत
Hyundai Eon CNG - 26,000 रुपये की बचत
Hyundai i10 पेट्रोल - 37,500 रुपये की बचत
Hyundai i10 CNG - 42,500 रुपये की बचत
Hyundai Xcent (पेट्रोल और डीज़ल) - 28,000 रुपये की बचत
Hyundai Elantra (पेट्रोल और डीज़ल) - 60,000 रुपये की बचत
Hyundai Santa Fe - 70,000 रुपये की बचत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुंडै वर्ना, कार डिस्काउंट, मॉनसून स्पलैश ऑफर, कार पर छूट, Hyundai Verna, Car Discounts, Mansoon Splash Car, Discount On Car Price, Hyundai Cars
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com