विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2015

29 अक्टूबर को दिखेगी Datsun की नई कॉन्सेप्ट कार की झलक

29 अक्टूबर को दिखेगी Datsun की नई कॉन्सेप्ट कार की झलक
Datsun ने अपनी जल्द आने वाली नई कॉन्सेप्ट कार का पहला टीज़र इमेज रिलीज कर दिया है। इस कार की पहली झलक टोक्यो मोटर शो के दौरान देखने को मिलेगी। इस टीज़र इमेज में गाड़ी के हेडलैंप क्लस्टर के साथ फॉग लैंप और ग्रिल को दिखाया गया है।

कंपनी ने पहले ही बताया है कि वो मार्च 2016 तक भारत में अपनी तीसरी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।

Datsun की इस नई कॉन्सेप्ट कार को CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। वहीं इसका डिजाइन Renault Kwid से मिलता-जुलता है। ऐसा माना जा रहा है कि ये कार एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो Datsun के लिए ये एक बिल्कुल नया सेगमेंट होगा।

हालांकि इस कार के बारे में अब तक ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन महीने के अंत तक इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Datsun, Datsun Concept Car, NISSAN, Datsun Compact Crossover, डैटसन, डैटसन कॉन्सेप्ट कार, निसान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com