नई दिल्ली:
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों की मांग इन दिनों भारत में बढ़ गई है। अच्छी बात ये है कि कई कार कंपनियां इसे कम कीमत में बाजार में उपलब्ध करा रही हैं। भारत में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए ज़्यादातर लोग ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार ड्राइव करना पसंद कर रहे हैं। ये भी सच है कि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियां महंगी होती हैं लेकिन मारुति सुजुकी और टाटा जैसी कपंनियों ने ये साबित कर दिया है कि कम कीमत में भी इस सुविधा को ग्राहकों को दिया जा सकती है।
हम यहां आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी है और ये ज्यादा मंहगी भी नहीं हैं।
1. Tata GenX Nano
टाटा की नैनो का ये नया रूप हाल ही में लॉन्च किया गया है। कभी टाटा की लखटकिया कार नाम से मशहूर इस कार में अब काफी कुछ बदल गया है। इस नए मॉडल में कई तरह के बदलाव किए गए हैं जिनमें एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी शामिल है। इस कार में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है।
माइलेज: 21.9 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
2. Maruti Suzuki Alto K10
मारुति ने अपने K10 मॉडल में AMT को पिछले साल ही बाजार में लॉन्च किया था। ये कार बाजार में मौजूद Alto से थोड़ी अलग है और इसकी लंबाई 75mm कम है। साथ ही इसका वजन भी Alto से 75 किलो कम है जो इसकी ड्राइविंग को और भी बेहतर बनाता है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Alto का परफॉरमेंस शानदार है जिसकी वजह से ये कार बाजार में तेजी से बिक रही है।
माइलेज: 24 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
3. Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी की सेलेरियो छोटी कार सेगमेंट में पहली कार थी, जिसने ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में दस्तक दी थी। इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया और बेहद कम समय में इस कार ने बाजार में अच्छी पकड़ बना ली। सेलेरियो के लॉन्च के बाद आलम ये था कि इस कार के लिए बंपर बुकिंग आ गई जिससे ये कार महीनों की वेटिंग में चली गई। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली सेलेरियो का परफॉरमेंस अच्छा है और लोग इसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं।
माइलेज: 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 4.14 लाख से लेकर 4.43 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम दिल्ली)
4. Tata Zest
टाटा ने इस सेगमेंट में इस कार के जरिए ही कदम रखा था। टाटा ने इस कार को बिल्कुल नए तरीके से लोगों के बीच में तो रखा जरूर, लेकिन गाड़ी को देखकर आपको इंडिका जैसा ही फील आएगा। हालांकि इस कार का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन आपको ट्रैफिक में स्मूथ ड्राइविंग का एहसास कराएगा।
माइलेज: 23 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
ये तो थीं वो गाड़ियां जो फिलहाल बाजार में मौजूद हैं। अब हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बताते हैं जो जल्द ही बाजार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दस्तक देने वाली हैं।
1. Maruti Suzuki WagonR
सेलेरियो के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सफलता के बाद मारुति सुजुकी के हौसले बुलंद है। मारुति अब जल्द ही अपनी कुछ और गाड़ियों को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस करने का मन बना चुकी है। जिन कारों को इस सुविधा से लैस किया जाएगा उसमें सबसे पहला नाम मारुति के सुपरहिट मॉडल WagonR का है। इस कार की माइलेज 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर है।
2. Renault Kwid
रेनो ने हाल ही में इस कार की घोषणा की है। रेनो की Kwid का बाजार में मुकाबला मारुति सुजुकी के Alto 800 और ह्युंडै की Eon से होगा। इस कार को रेनो और निसान ने मिलकर तैयार किया है। Kwid में 800 सीसी, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। रेनो का दावा है कि ये कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी। रेनो ने इस कार में भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी है। इस कार का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
Maruti Suzuki Swift and Desire
WagonR के बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिज़यार का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन बाजार में उतारेगी। इन दिनों स्विफ्ट और डिज़ायर की मांग बहुत है और इसी के मद्देनज़र कंपनी ने ये फैसला लिया है। साथ ही कंपनी बाजार में डिज़ायर के जरिए टाटा की ज़ेस्ट ऑटोमेटिक के साथ भी मुकाबला करने की तैयारी में है।
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014 में महिंद्रा ने अपनी गाड़ी Quanto के ऑटोमेटिक वर्जन को लोगों के बीच रखा था। Quanto, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस पहली कॉम्पैक्ट SUV होगी। महिंद्रा ने इस साल 9 गाड़ियों को लॉन्च करने का ऐलान भी पहले ही कर दिया है जिसमें Quanto का नाम भी शामिल है।
हम यहां आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी है और ये ज्यादा मंहगी भी नहीं हैं।
1. Tata GenX Nano
टाटा की नैनो का ये नया रूप हाल ही में लॉन्च किया गया है। कभी टाटा की लखटकिया कार नाम से मशहूर इस कार में अब काफी कुछ बदल गया है। इस नए मॉडल में कई तरह के बदलाव किए गए हैं जिनमें एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी शामिल है। इस कार में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है।
माइलेज: 21.9 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
2. Maruti Suzuki Alto K10
मारुति ने अपने K10 मॉडल में AMT को पिछले साल ही बाजार में लॉन्च किया था। ये कार बाजार में मौजूद Alto से थोड़ी अलग है और इसकी लंबाई 75mm कम है। साथ ही इसका वजन भी Alto से 75 किलो कम है जो इसकी ड्राइविंग को और भी बेहतर बनाता है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Alto का परफॉरमेंस शानदार है जिसकी वजह से ये कार बाजार में तेजी से बिक रही है।
माइलेज: 24 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
3. Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी की सेलेरियो छोटी कार सेगमेंट में पहली कार थी, जिसने ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में दस्तक दी थी। इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया और बेहद कम समय में इस कार ने बाजार में अच्छी पकड़ बना ली। सेलेरियो के लॉन्च के बाद आलम ये था कि इस कार के लिए बंपर बुकिंग आ गई जिससे ये कार महीनों की वेटिंग में चली गई। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली सेलेरियो का परफॉरमेंस अच्छा है और लोग इसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं।
माइलेज: 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 4.14 लाख से लेकर 4.43 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम दिल्ली)
4. Tata Zest
टाटा ने इस सेगमेंट में इस कार के जरिए ही कदम रखा था। टाटा ने इस कार को बिल्कुल नए तरीके से लोगों के बीच में तो रखा जरूर, लेकिन गाड़ी को देखकर आपको इंडिका जैसा ही फील आएगा। हालांकि इस कार का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन आपको ट्रैफिक में स्मूथ ड्राइविंग का एहसास कराएगा।
माइलेज: 23 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
ये तो थीं वो गाड़ियां जो फिलहाल बाजार में मौजूद हैं। अब हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बताते हैं जो जल्द ही बाजार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दस्तक देने वाली हैं।
1. Maruti Suzuki WagonR
सेलेरियो के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सफलता के बाद मारुति सुजुकी के हौसले बुलंद है। मारुति अब जल्द ही अपनी कुछ और गाड़ियों को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस करने का मन बना चुकी है। जिन कारों को इस सुविधा से लैस किया जाएगा उसमें सबसे पहला नाम मारुति के सुपरहिट मॉडल WagonR का है। इस कार की माइलेज 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर है।
2. Renault Kwid
रेनो ने हाल ही में इस कार की घोषणा की है। रेनो की Kwid का बाजार में मुकाबला मारुति सुजुकी के Alto 800 और ह्युंडै की Eon से होगा। इस कार को रेनो और निसान ने मिलकर तैयार किया है। Kwid में 800 सीसी, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। रेनो का दावा है कि ये कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी। रेनो ने इस कार में भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी है। इस कार का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
Maruti Suzuki Swift and Desire
WagonR के बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिज़यार का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन बाजार में उतारेगी। इन दिनों स्विफ्ट और डिज़ायर की मांग बहुत है और इसी के मद्देनज़र कंपनी ने ये फैसला लिया है। साथ ही कंपनी बाजार में डिज़ायर के जरिए टाटा की ज़ेस्ट ऑटोमेटिक के साथ भी मुकाबला करने की तैयारी में है।
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014 में महिंद्रा ने अपनी गाड़ी Quanto के ऑटोमेटिक वर्जन को लोगों के बीच रखा था। Quanto, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस पहली कॉम्पैक्ट SUV होगी। महिंद्रा ने इस साल 9 गाड़ियों को लॉन्च करने का ऐलान भी पहले ही कर दिया है जिसमें Quanto का नाम भी शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, कार, ट्रैफिक, मारुति सुजुकी, टाटा, Cars, India, AMT, Maruti Suzuki Alto K10, Tata GenX Nano, Maruti Suzuki Celerio, Tata Zest, Maruti Suzuki WagonR, Renault KWID