विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

Maruti Suzuki Baleno Vs Maruti Suzuki Swift: जानिए कौन सी कार है बेहतर

Maruti Suzuki Baleno Vs Maruti Suzuki Swift: जानिए कौन सी कार है बेहतर
Maruti Suzuki Baleno Vs Swift
हाल ही Maruti Suzuki ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Baleno को बाज़ार में लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद से ही इस कार को लेकर लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। फिलहाल Maruti Suzuki Baleno की बंपर बुकिंग हो रही है। हालांकि, हैचबैक सेगमेंट में Maruti के पास पहले से ही Swift के रूप में एक सफल प्रोडक्ट मौजूद है।

कंपनी ने दोनों ही गाड़ियों पर काफी काम किया है। लेकिन बाज़ार में कई ऐसे लोग भी हैं जो Swift और Baleno के बीच फर्क को समझ नहीं पा रहे। उनके लिए ये तय करना मुश्किल हो रहा है कि Maruti Suzuki Swift और Maruti Suzuki Baleno में से वो किसे अपनी पहली पसंद बनाएं। हम आपको ये बताते हैं कि Swift और Baleno में ऐसे कौन कौन से अंतर हैं जिससे आपको गाड़ी खरीदने से पहले तय करने में थोड़ी आसानी हो जाए।

इंजन:
 

इंजन के मामले में दोनों गाड़ियों में कोई अंतर नहीं है। Swift और Baleno में एक ही इंजन लाइन-अप का इस्तेमाल किया गया है। Maruti Suzuki Baleno दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में मौजूद है जिसमें एक 1.2-लीटर VVT पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 84 बीएचपी की ताकत और 115Nm का टॉर्क देता है तो वहीं, 1.3-लीटर डीज़ल इंजन 74 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देता है।

दूसरी तरफ Maruti Suzuki Swift में भी 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है जिसका पावर भी Baleno के इंजन के बराबर ही है। Maruti Suzuki Baleno के पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक CVT (सिर्फ Delta ट्रिम में) लगाया गया है वहीं, इसके डीज़ल वेरिएंट में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही लगा है। Maruti Suzuki Swift में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है।

लेकिन अगर परफॉरमेंस की लिहाज़ से बात करें तो Maruti Suzuki Baleno, Swift की तुलना में बेहतर है। Baleno का इंजन Swift की तुलना में ज्यादा प्रभावित करता है।

डायमेंशन:
 

कंपनी ने Baleno को Suzuki के न्यू-जेनेरेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। Maruti Suzuki की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,745mm और ऊंचाई 1,470mm है। साथ ही गाड़ी का बूट स्पेस भी काफी प्रभावित करता है जो 339-लीटर का है। इस बूट स्पेस में काफी सामान को एडजस्ट किया जा सकता है।

Maruti Suzuki Swift की लंबाई 3,850mm, चौड़ाई 1,695mm और ऊंचाई 1,530mm और व्हीलबेस 2,430mm का है। वहीं इसका बूट स्पेस सिर्फ 205-लीटर का है। इससे ये साफ हो जाता है कि Swift की तुलना में Baleno ज्यादा लंबी, चौड़ी और ऊंची है। साथ ही बूट स्पेस के मामले में भी Baleno बाज़ी मार ले जाती है।

फीचर्स:
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि Baleno को Suzuki के न्यू-जेनेरेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है इसलिए ये कार Swift के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी नज़र आती है। Maruti Suzuki Baleno में प्रोजेक्टर हैडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Baleno में ABS, EBD, डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और को स्टैंडर्ड रखा गया है।

वहीं नई Swift में हनीकॉम्ब ग्रिल, नया बंपर, 15-इंच एलॉय व्हील, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। हालांकि, गाड़ी में ABS, EBD, एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड नहीं रखा गया है। ये सिर्फ टॉप-एंड वेरिएंट में उपलब्ध है।
 

जैसा कि हमने बताया कि Baleno का व्हीलबेस 2,250mm का है इसलिए गाड़ी के अंदर भी अच्छी-खासी जगह है। Baleno में लेगरूम, हेडरूम और पीछे वाले पैसेंजर के कंफर्ट का भी खास ख्याल रखा गया है। फीचर्स के मामले में भी Baleno, Swift से कहीं आगे नज़र आती है। Baleno में इंस्ट्रूमेंट पैनल पर LCD डिस्प्ले, नैविगेशन सिस्टम, लेदर अपहोल्सट्री, ब्लूटूथ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक डे/नाइट इंटर्नल मिरर, TFT कलर स्क्रीन और रियर एसी वेंट जैसे कई फीचर्स दिए गए है। साथ ही गाड़ी में Apple CarPlay के साथ 7-इंच SmartPlay इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार लगाया गया है।

Baleno की तुलना में Swift का इंटीरियर थोड़ा पुराना नज़र आता है। Maruti Suzuki Swift में फैब्रिक अपहोल्सट्री, पावर विंडो, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ब्लूटूथ के साथ 2-DIN ऑडियो सिस्टम, की-लेस इंट्री, पुश बटन स्टार्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हमारा फैसला:
इंजन परफॉरमेंस, इंटीरियर, बाहरी डिजाइन और सेफ्टी फीचर, हर मामले में Baleno, Swift को पीछे छोड़ती नज़र आ रही है। हालांकि, आने वाले समय में Baleno की वजह से Swift की बिक्री पर कितना असर पड़ेगा ये कहना तो थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन, Baleno के रूप में Maruti Suzuki ने बाज़ार में एक बेहतरीन प्रोडक्ट उतारा है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।

कीमत:
Maruti Suzuki Baleno: 4.99 लाख रुपये से लेकर 8.11 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम दिल्ली)।
Maruti Suzuki Swift: 4.6 लाख रुपये से लेकर 7.2 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Swift, Baleno Vs Swift, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी बलीनो, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, बलीनो बनाम स्विफ्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com