भारत में टू वीलर मार्केट के धुरंधर बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी लॉन्च होने जा रही और बहुप्रतीक्षित मोटर साइकल पल्सर आरएस 200 का वीडियो और फोटो का खुलासा किया। 200सीसी की यह खूबसूरत और मारक बाइक आप नीचे की तस्वीरों में देख सकते हैं।
हमें पता चला है कि यह 26 मार्च 2015, हां जी, बस कुछ ही दिन बाद.. लॉन्च होने वाली है। कंपनी इसे आरएस 200 का नाम दे रही है जबकि पहले हवा थी कि इसे 200 एसएस का नाम दिया जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि आरएस 200 पल्सर की सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक है। दिलचस्प तथ्य यह है कि कंपनी को इसी पल्सर ब्रैंड नेम के तहत दो और बाइक इसी साल लॉन्च करने की योजना बना रही है। ये होंगी- सीएस 400 और एसएस 400 ।
पल्सर आरएस 200 एनएस200 पर आधारित है। हालांकि इसका डिजाइन कॉन्सेप्ट एसएस 400 पर आधारित है जिसे दिल्ली में लगे इसी साल के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में 199.5 सीसी का इंजन इनकॉरपोरेट किया गया है। यही इंजन कंपनी ने एनएस200 में लगाया था। कंपनी ने इस बाइक को एकदम बिंदास लुक देने के लिए इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हैड लैम्प भी लगाए हैं और बढ़िया क्लिक-ऑन हैंडलबार भी दिए हैं।
हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमें लगता है कि इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए से 1.30 लाख रुपए के बीच होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं