विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

बजाज ने लॉन्च की नई Discover 125, कीमत 52,002, जानें इसकी खासियतें

बजाज ने लॉन्च की नई Discover 125, कीमत 52,002, जानें इसकी खासियतें
नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबिल कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी मशहूर बाइक Discover 125 को बाज़ार में फिर से रिलॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने CT100 को भी बाज़ार में वापस लाया था।

बजाज Discover 125 के नए मॉडल की कीमत 52,002 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। दिखने में ये बाइक अपने पुराने मॉडल की ही तरह है, लेकिन इस बार इसके फीचर्स और इंजन में बदलाव किए गए हैं।

बाइक में 124.6cc सिगल सिलिंडर, टू-वॉल्व, DTS-i Exhaust TEC इंजन लगाया गया है, जो 11 बीएचपी और 10.8Nm की ताकत देता है। नई Discover 125 में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन की बदौलत यह बाइक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 82.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

नई बजाज Discover 125 दो ग्राफिक ऑप्शन (Black with deep blue and Ebony black with deep red) के साथ उपलब्ध होगी।

नई बजाज Discover 125 के डाइमेंशन

लंबाई: 2035mm
चौड़ाई: 760mm
ऊंचाई: 1087mm
व्हीलबेस: 1305mm
ग्राउंड क्लीयरेंस: 165mm
भार: 120.5kg
फ्यूल टैंक कैपेसिटी: 8 लीटर

इंजन स्पेसिफिकेशन:
124.6cc, सिंगल सिलिंडर, 2-वॉल्व, DTS-i with Exhaust TEC
पावर: 11 बीएचपी @ 8000rpm
टॉर्क: 10.8Nm @ 5500
टॉप स्पीड: 100 किलोमीटर प्रति घंटे

सस्पेंशन सिस्टम:
फ्रंट- टेलिस्कोपिक
रियर- ट्विन शॉक, नाइट्रॉक्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजाज डिस्कवर 125, नई बजाज बाइक, नई डिस्कवर 125, बजाज डिस्कवर कीमत, Bajaj Discover 125, New Bajaj Discover, Bajaj Discover 125 Prices, Bajaj Discover 125 Specifications
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com