Audi A3
Audi ने बुधवार को A3 पेट्रोल मॉडल का अपडेटेड वर्ज़न भारत में लॉन्च कर दिया। A3 अपडेटेड वर्ज़न की मुंबई और दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 25.50 लाख रुपये रखी गई है। अपडेटेड वर्ज़न में कई नए फीचर्स दिए गए है और साथ में एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।
नई A3 में अल्युमीनियम एलॉय व्हील के साथ साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एक्सटीरियर मिरर और लाइट/रेन सेंसर लगाया गया है। गाड़ी के इंटीरियर में मल्टी फंक्शन लेदर स्टीयरिंग व्हील, नया एंबिएंट ट्रांसपैरेंट इनले, नया फ्लोर मैट और फैब्रिक अपहोल्सट्री लगाया गया है।
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि इसमें एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। Audi A3 4.0 TFSI प्रीमियम में इसके अलावा रियर पार्किंग एड, ऑटोमेटिक टू ज़ोन एयर कंडिशनिंग, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, रफ साइड सस्पेंशन, ऑटो रिलीज़ फंक्शन और ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।
नई A3 में अल्युमीनियम एलॉय व्हील के साथ साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एक्सटीरियर मिरर और लाइट/रेन सेंसर लगाया गया है। गाड़ी के इंटीरियर में मल्टी फंक्शन लेदर स्टीयरिंग व्हील, नया एंबिएंट ट्रांसपैरेंट इनले, नया फ्लोर मैट और फैब्रिक अपहोल्सट्री लगाया गया है।
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि इसमें एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। Audi A3 4.0 TFSI प्रीमियम में इसके अलावा रियर पार्किंग एड, ऑटोमेटिक टू ज़ोन एयर कंडिशनिंग, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, रफ साइड सस्पेंशन, ऑटो रिलीज़ फंक्शन और ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं