विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2015

दिसंबर में लॉन्च होगी Honda की नई बाइक CB Hornet 160R

दिसंबर में लॉन्च होगी Honda की नई बाइक CB Hornet 160R
Honda CB Hornet 160R
Honda CB Shine SP के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने ये ऐलान कर दिया है कि दिसंबर में कंपनी अपनी नई बाइक CB Hornet 160R को लॉन्च करेगी। हालांकि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आधिकारिक तौर पर बाइक के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन खबरों के मुताबिक लॉन्च होने वाली बाइक Honda CB Hornet 160R ही होगी।

Honda CB Shine की तरह ही CB Hornet 160R को भी 2015 Honda RevFest के दौरान शोकेस किया गया था। Honda CB Hornet 160R का मुकाबला Yamaha FZ और Suzuki Gixxer जैसी बाइक से होगा।

Honda CB Hornet 160R में 162.71cc इंजन लगा होगा जो 14.5 बीएचपी की ताकत और 14.61Nm का टॉर्क देगा। साथ ही बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा होगा जिसका इस्तेमाल Unicorn में भी किया गया है। CB Hornet 160R में होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) का भी इस्तेमाल किया जाएगा जो बाइक की माइलेज को बेहतर बनाएगा।

Honda CB Hornet 160R में मोनो हैडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, मस्युलर फ्यूल टैंक, एलॉय व्हील और LED टेल लैंप जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

स्पेसिफिकेशन:
इंजन: सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
डिस्प्लेसमेंट: 162.71cc
पावर: 14.5 बीएचपी
टॉर्क: 14.61Nm
गियरबॉक्स: 5-स्पीड

लॉन्च का समय: दिसंबर 2015
अनुमानित कीमत: 74,500 रुपये से लेकर 85,000 रुपये तक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com