विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

एयरबैग क्यों है कार के लिए ज़रूरी, जानिए इससे जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें

एयरबैग क्यों है कार के लिए ज़रूरी, जानिए इससे जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: इन दिनों कार कंपनियां कारों में सेफ्टी फीचर्स को लेकर काफी गंभीर दिख रही हैं। कार कंपनियों के अलावा सरकार भी इस दिशा में लगातार कड़े कदम उठा रही है और नियमों में बदलाव कर रही है। हाल में लॉन्च हुई ज्यादार कारों में एयरबैग जैसे महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कार के एयरबैग का एक अहम रोल होता है। कार के एयरबैग से जुड़ी ऐसी कई अहम बातें हैं, जिनका जानना आपके लिए ज़रूरी है। सुरक्षा के लिए ये ज़रूरी नहीं कि आपकी कार में कौन-कौन से फ़ीचर्स दिए गए हैं, बल्कि ये ज़्यादा ज़रूरी है कि जो फ़ीचर्स आपकी कार में दिए गए हैं वो ठीक तरीके से काम करते हैं या नहीं। हम आपको कार के एयरबैग से जुड़ी ज़रूरी बातें बताते हैं।

एयरबैग के भी एक्सपायरी डेट होते हैं
हालांकि एयरबैग के फ़ंक्शन के लिए जिन पुर्ज़ों का इस्तेमाल किया जाता है, वह बेहद मज़बूत होते हैं, लेकिन कई कार निर्माता एयरबैग रिप्लेसमेंट के लिए एक समय सीमा तय करते हैं। ये बहुत हद तक एयरबैग इग्नाइटर पर निर्भर करता है।

डाइग्नोस्टिक फंक्शन से लैस होती हैं ये कारें
जिन कारों में एयरबैग लगे होते हैं, उनमें एक डाइग्नोस्टिक सिस्टम लगा होता है, जिन्हें हम SRS (Supplemental Restraint System) के नाम से जानते हैं। ये सिस्टम हमें बताता है कि हमारे कार में लगे एयरबैग ठीक तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। इस सिस्टम को समझने का तरीका बेहद आसान है। जैसे ही आप अपनी कार स्टार्ट करते हैं, आपकी कार की मीटर में लगे SRS इंडिकेटर्स कुछ सेकेंड के लिए जल जाते हैं। अगर SRS इंडिकेटर कुछ सेकेंड्स के बाद ऑफ नहीं होते या फिर जलते रह जाते हैं तो समझ जाइए कि आपके एयरबैग में कोई ना कोई दिक्कत ज़रूर है।

- टक्कर के बाद एयरबैग के खुलने की रफ्तार 322 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

- कार में लगी सीट बेल्ट का भी एयरबैग की फंक्शन से संबंध होता है। एयरबैग को बनाते वक्त इस बात का भी ख्याल रखा जाता है कि गाड़ी में बैठे आदमी ने सीट बेल्ट लगा रखा हो। इसलिए सिर्फ एयरबैग के भरोसे ना बैठें। गाड़ी में बैठते ही सीट बेल्ट जरूर लगाएं।

- अगर दुर्घटना या किसी और वजह से आपकी कार का एयरबैग खुल जाता है तो किसी ऑथोराइज्ड डीलरशिप या वर्कशॉप में ही उसे ठीक करवाएं ताकि किसी भी तरह की चूक से बचा जा सके।

- चाइल्ड सीट को कभी भी एयरबैग के सामने ना रखें।

- ये आपको सुझाव है कि कभी भी 13 साल या उससे कम उम्र के बच्चों को आगे की सीट पर ना बैठाएं। उन्हें हमेशा पीछे की सीट पर बैठाएं। क्योंकि एयरबैग खुलने की स्थिति में बच्चे एयरबैग की चोट से गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार, दुर्घटना से सुरक्षा, कार में एयरबैंग, सेफ्टी फीचर, एयरबैग, एयरबैग में खराबी