नई दिल्ली:
हमने आपको पहले भी Toyota की नई Fortuner की तस्वीरें दिखाईं थीं, लेकिन वो तस्वीरें थोड़ी धुंधली थीं। लेकिन हाल ही में लीक हुई कुछ नई तस्वीरों में आप इस कार के नए लुक को साफ तौर पर देख सकते हैं।
Fortuner साल 2009 से भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है और लोग इस कार को खासा पसंद भी करते हैं। लेकिन Fortuner के नए अवतार में क्या खूबियां हैं, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
जैसा कि हमने पहले बताया था कि नई Fortuner के लुक में थोड़ा बदलाव किया जाएगा और लीक हुई नई तस्वीरों पर गौर करें तो ये साफ नज़र आता है कि नए मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। गाड़ी के फ्रंट पर ध्यान दें तो इसमें नया हेडलैंप लगाया गया है, जो काफी हद तक Toyota Camry की तरह नज़र आता है। फ्रंट बंपर और फॉग लैंप के आसपास क्रोम का इस्तेमाल और डे-टाइम रनिंग हेडलैंप जैसे फीचर्स कार को एक नया रूप दे रहे हैं।
नई Fortuner की साइड प्रोफाइल पर नज़र डालें तो ORVM पर टर्न इंडिकेटर लगाया गया है, साथ ही गाड़ी को पहले से ज़्यादा मस्क्यूलर लुक दिया गया है। नई Fortuner को Toyota के नए प्लेटफॉर्म Innovative International Multi-Purpose Vehicle (IMV) पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार की इंटीरियर में भी कई बदलाव करने का फैसला किया है।
गाड़ी का रियर प्रोफाइल भी पहले से ज़्यादा स्लीक नज़र आ रहा है। गाड़ी में नया टेल लैंप लगाया गया है, साथ ही पिछले हिस्से में भी क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।
अब इंजन की बात करते हैं। इस डिपार्टमेंट में भी कंपनी ने बदलाव किए हैं। नेक्स-जेनेरेशन Fortuner में नया GD सीरीज़ इंजन लगाया गया है। गाड़ी दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें 2.4-लीटर टर्बो-डीज़ल (148 बीएचपी) और 2.8-लीटर (175 बीएचपी) शामिल है। फिलहाल जो मॉडल बाज़ार में उपलब्ध है, उसमें 2.5-लीटर और 3.0-लीटर इंजन लगाया जाता है।
नई Fortuner की पहली झलक इसी महीने थाइलैंड में दिखाई जाएगी और उम्मीद है कि दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में ये भारत में भी नज़र आएगी। बाज़ार में नई Fortuner का मुकाबला Hyundai Santa Fe, New Ford Endeavour, Mitshubishi Pajero Sport और Chevrolet TrailBlazer से होगा। उम्मीद है कि नई Toyota Fortuner की कीमत 22 लाख से लेकर 25 लाख रुपये के बीच होगी।
Fortuner साल 2009 से भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है और लोग इस कार को खासा पसंद भी करते हैं। लेकिन Fortuner के नए अवतार में क्या खूबियां हैं, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
जैसा कि हमने पहले बताया था कि नई Fortuner के लुक में थोड़ा बदलाव किया जाएगा और लीक हुई नई तस्वीरों पर गौर करें तो ये साफ नज़र आता है कि नए मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। गाड़ी के फ्रंट पर ध्यान दें तो इसमें नया हेडलैंप लगाया गया है, जो काफी हद तक Toyota Camry की तरह नज़र आता है। फ्रंट बंपर और फॉग लैंप के आसपास क्रोम का इस्तेमाल और डे-टाइम रनिंग हेडलैंप जैसे फीचर्स कार को एक नया रूप दे रहे हैं।
नई Fortuner की साइड प्रोफाइल पर नज़र डालें तो ORVM पर टर्न इंडिकेटर लगाया गया है, साथ ही गाड़ी को पहले से ज़्यादा मस्क्यूलर लुक दिया गया है। नई Fortuner को Toyota के नए प्लेटफॉर्म Innovative International Multi-Purpose Vehicle (IMV) पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार की इंटीरियर में भी कई बदलाव करने का फैसला किया है।
गाड़ी का रियर प्रोफाइल भी पहले से ज़्यादा स्लीक नज़र आ रहा है। गाड़ी में नया टेल लैंप लगाया गया है, साथ ही पिछले हिस्से में भी क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।
अब इंजन की बात करते हैं। इस डिपार्टमेंट में भी कंपनी ने बदलाव किए हैं। नेक्स-जेनेरेशन Fortuner में नया GD सीरीज़ इंजन लगाया गया है। गाड़ी दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें 2.4-लीटर टर्बो-डीज़ल (148 बीएचपी) और 2.8-लीटर (175 बीएचपी) शामिल है। फिलहाल जो मॉडल बाज़ार में उपलब्ध है, उसमें 2.5-लीटर और 3.0-लीटर इंजन लगाया जाता है।
नई Fortuner की पहली झलक इसी महीने थाइलैंड में दिखाई जाएगी और उम्मीद है कि दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में ये भारत में भी नज़र आएगी। बाज़ार में नई Fortuner का मुकाबला Hyundai Santa Fe, New Ford Endeavour, Mitshubishi Pajero Sport और Chevrolet TrailBlazer से होगा। उम्मीद है कि नई Toyota Fortuner की कीमत 22 लाख से लेकर 25 लाख रुपये के बीच होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं