विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

2016 Range Rover Evoque लॉन्च, कीमत 47.10 लाख रुपये

2016 Range Rover Evoque लॉन्च, कीमत 47.10 लाख रुपये
2016 Range Rover Evoque
Land Rover ने आखिरकार 2016 Range Rover Evoque को भारत में लॉन्च कर दिया। इस कार को गुरुवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। Range Rover Evoque की कीमत 47.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) से शुरू हो रही है। इस कार को भारत में तैयार किया गया है जिसकी वजह से इसकी कीमत में कमी की गई है।

नई Range Rover Evoque के फ्रंट लुक में बदलाव किए गए हैं जो इस कार को पिछले वाले मॉडल से थोड़ा अलग बनाती है। Land Rover Range Rover Evoque में नया फ्रंट बंपर, LED हेडलैंप, नया एलॉय डिजाइन, पहले से बेहतर सीट और 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ मल्टीमीडिया सिस्टम लगाया गया है।

गाड़ी को ऑल टेरेन प्रोग्रेस कंट्रोल (ATPC) सिस्टम से लैस किया गया है। Range Rover Evoque में नया TD4 इंजन लगाया गया है जो पहले की तुलना में 20 से 30 किलो तक हल्का है। साथ ही गाड़ी में Si4 पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है। गाड़ी में लेन ड्राइविंग असिस्टेंट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसै फीचर्स भी दिए गए हैं।

Range Rover Evoque में 2.2-लीटर DW12 इंजन लगाया गया है जो 188 बीएचपी की ताकत और 420Nm का टॉर्क देता है। साथ ही गाड़ी 9-स्पीड ऑटोबॉक्स से लैस है। सेफ्टी के लिए से गाड़ी में लेन असिस्ट सिस्टम और स्टीरियो डिजिटल कैमरा भी लगाया गया है।

साथ ही गाड़ी में एक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है जो दुर्घटना की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लगा देता है। Range Rover Evoque फेसलिफ्ट में अटेंशन असिस्ट एस्टिमेशन सिस्टम भी लगाया है।

कीमत: (एक्स-शोरूम, मुंबई)

Range Rover Evoque Pure: 47.10 लाख रुपये
Range Rover Evoque SE: 52.90 लाख रुपये
Range Rover Evoque HSE: 57.7 लाख रुपये
Range Rover Evoque HSE Dynamic: 63.2 लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Land Rover, Range Rover, Range Rover Evoque, लैंडरोवर, रेंज रोवर कार, रेंज रोवर की कीमत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com