विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

अगले साल भारत में लॉन्च होगी अपडेटेड KTM RC 390

अगले साल भारत में लॉन्च होगी अपडेटेड KTM RC 390
KTM RC 390
EICMA शो में KTM ने अपनी अपडेटेड RC 390 की पहली झलक देखने को मिली। पहली नज़र में ये बाइक मौजूदा मॉडल से अलग नहीं दिखती, लेकिन बाइक में कई बदलाव किए गए हैं और राइड क्वॉलिटी को बेहतर बनाया गया है।

KTM RC 390 अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी। इस बाइक को Bajaj के पुणे प्लांट में तैयार किया जाएगा। नई RC 390 में 320mm का फ्रंट ब्रेक डिस्क और नया अल्युमीनियम एक्जहॉस्ट लगाया गया है।

KTM RC 390 में ABS भी लगाया गया है जिसे डिस्कनेक्ट भी किया जा सकता है। बाइक की इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। RC 390 में 373.2cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 43 बीएचपी की ताकत और 35Nm का टॉर्क देता है।

हालांकि ये बाइक अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस किया जा सकता है। नई RC 390 की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होने की उम्मीद है। RC 390 के अलावा KTM ने RC 200, RC 250 और RC 125 के अपडेटेड वर्ज़न की भी झलक दिखाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
KTM, KTM RC 390, KTM RC 390 Price In India, केटीएम, केटीएम आरसी 390, केटीएम आरसी 390 की कीमत, बजाज, केटीएम की बाइक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com