विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

10 जून को दिखेगी 2016 BMW 7 Series की पहली झलक

10 जून को दिखेगी 2016 BMW 7 Series की पहली झलक
नई दिल्ली: अभी तक आपने BMW 7 Series के बारे में काफी कुछ सुना होगा। लेकिन अब ये इंतज़ार खत्म होने वाला है। 10 जून को 2016 BMW 7 Series की पहली झलक देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि बाजार में इस कार का मुकाबला Mercedes-Benz की S-Class और Audi की A8 से होगा।

कंपनी ने इस कार की छोटी सी झलक अप्रैल के महीने में भी दिखाई थी, लेकिन अब BMW ने एक छोटा सा वीडियो जारी किया है, जिसमें इस कार के बारे में बताया गया है। वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि कंपनी ने इस नई कार में नया फ्रंट ग्रिल लगाया है साथ ही लेज़रलाइट हेडलैंप भी लगाए गए हैं।

हालांकि इस गाड़ी के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन खबरों के मुताबिक BMW 7 Series की ये नई कार पहले वाली कार के मुकाबले 130 किलो हल्की होगी। साथ ही इस कार में रिमोट पार्किंग सिस्टम और iDrive टच डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BMW, BMW 7 Series, S-Class, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज