विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2015

नई बाइक : Hero Passion Pro फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 47,850

नई बाइक : Hero Passion Pro फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 47,850
नई दिल्ली: Hero मोटोकॉर्प ने अपनी मशहूर बाइक Passion Pro का फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 47,850 रुपये रखी गई है। नए मॉडल के लुक में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है।

कंपनी ने इस बाइक में 97.2cc का इंजन लगाया है जो पहले के मुकाबले थोड़ी ज़्यादा पावरफुल है। जहां Passion Pro के पुरानी मॉडल का इंजन 7.69 बीएचपी की ताकत देता था तो वहीं नए मॉडल का इंजन 8.24 बीएचपी की ताकत देगा। अगर टॉर्क की बात करें तो उसमें कोई बदलाव नहीं आया है और बाइक 8.05Nm का आउटपुट देगी।

इंजन में बदलाव के अलावे Passion Pro के नए मॉडल में नया फ्रंट मडगार्ड, नया LED टेल लैंप और नया 6-स्पोक एलॉय व्हील लगाया गया है। इस बार Passion Pro ब्राउन शेड में भी उतारी गई है। साथ ही पहले से मौजूद सभी रंग भी उपलब्ध रहेंगे।

Passion Pro की कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)
किक स्टार्ट (स्पोक व्हील के साथ): 47,850 रुपये
किक स्टार्ट (एलॉय व्हील के साथ): 48,700 रुपये
सेल्फ स्टार्ट (स्पोक व्हील के साथ): 49,650 रुपये
सेल्फ स्टार्ट (एलॉय व्हील के साथ): 50,600 रुपये
सेल्फ स्टार्ट (स्पोक व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ): 52, 500 रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हीरो, हीरो मोटरकॉर्प, हीरो पैशन प्रो, Hero, Hero Passion Pro
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com